22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : ऑडिटोरियम व कम्युनिटी हॉल को कराया कब्जा मुक्त

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू लंबे समय बाद दो महत्वपूर्ण भवनों को कब्जे में लिया. शनिवार की दोपहर जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के सामने कर्मचारियों ने ऑडिटोरियम व कम्युनिटी हॉल का ताला तोड़ा और सामान बाहर निकाल अपना ताला जड़ दिया. सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. कैंपस में होने के बावजूद भवन कब्जा में […]

मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू लंबे समय बाद दो महत्वपूर्ण भवनों को कब्जे में लिया. शनिवार की दोपहर जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के सामने कर्मचारियों ने ऑडिटोरियम व कम्युनिटी हॉल का ताला तोड़ा और सामान बाहर निकाल अपना ताला जड़ दिया.
सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. कैंपस में होने के बावजूद भवन कब्जा में नहीं था. पिछले महीने ही विवि प्रशासन ने खाली कराने करने के लिए दूसरे पक्ष को नोटिस भेजकर कवायद शुरू की थी.
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय के साथ बतौर मजिस्ट्रेट कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार व विवि की ओर से गठित कमेटी के डीआर वन उमाशंकर दास, डीआर टू डॉ आतिफ रब्बानी व कार्यपालक अभियंता राकेश सिंह पुलिस बल के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. हालांकि, दूसरे पक्ष से कोई नहीं आया था. विवि कर्मियों ने मेन गेट सहित अंदर के दरवाजों का ताला तोड़ विवि की संपत्ति छोड़कर अन्य सामान बाहर निकाल दिया और अपना ताला जड़ दिया. मजिस्ट्रेट के सामने कमेटी ने सभी सामानों की सूची तैयार की.
नहीं आये असिस्टेंट इंजीनियर, फटकार : विवि की ओर से भवनों से अवैध कब्जा हटवाने के लिए शनिवार की तिथि तय करके संबंधित लोगों को सूचना भेजी गयी थी.
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विवि के पदाधिकारियों को भी कुलसचिव ने पत्र भेजा था. मौके पर असिस्टेंट इंजीनियर गायब थे, जबकि कम्युनिटी हॉल का चार्ज उनके पास ही था. कुलसचिव ने फोन किया, तो बताया कि तबीयत खराब है. इस पर कुलसचिव ने फटकार लगाते हुए हर हाल में पहुंचने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें