21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी-पेपर लिया, फिर परीक्षा का किया बहिष्कार, बाहर िनकल बोले, आउट ऑफ सिलेबस थे सवाल

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एमबीबीएस (2014 बैच) के छात्र परीक्षा का केंद्र एमआईटी में बनाये जाने से खफा हैं. उन्होंने गुरुवार को परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका मिलने के बाद सभी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कमरे से बाहर निकल गये. एमआईटी प्रबंधन ने इसकी सूचना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को […]

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एमबीबीएस (2014 बैच) के छात्र परीक्षा का केंद्र एमआईटी में बनाये जाने से खफा हैं. उन्होंने गुरुवार को परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका मिलने के बाद सभी परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कमरे से बाहर निकल गये.
एमआईटी प्रबंधन ने इसकी सूचना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी को दे दी. इससे पहले आठ जनवरी को होने वाली परीक्षा विभिन्न संगठनों की हड़ताल के कारण पहले ही स्थगित की जा चुकी है. एमबीबीएस फाइनल इयर की परीक्षा के लिए एसकेएमसीएच व डीएमसीएच का केंद्र एमआईटी को बनाया है.
गुरुवार की परीक्षा में एसकेएमसीएच के छात्र पहुंच गये, लेकिन डीएमसीएच के छात्र नहीं आये. एमआईटी प्रबंधन ने एसकेएमसीएच के छात्रों के लिए कमरों में व्यवस्था कर दी. कॉपी-पेपर भी बंट चुका था. इसी बीच अचानक छात्रों ने कह दिया कि वे परीक्षा नहीं देंगे.
अधिकतर परीक्षार्थी कॉपी-पेपर लौटाकर बाहर निकल गये और कुछ असमंजस की स्थिति में बैठे रहे. बाहर निकले छात्रों ने आरोप लगाया कि एमआईटी के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है.
उधर, मामला प्राचार्य डॉ जेएन झा तक पहुंचा, तो उन्होंने कमरे में बैठे छात्रों से कहा कि वे चाहें तो परीक्षा दे सकते हैं. उनके लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी. हालांकि, कुछ देर बाद ही बाकी बचे छात्र भी बाहर निकल गये. छात्रों ने कहा कि वे किसी कीमत पर एमआईटी में परीक्षा देने नहीं जायेंगे. उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन देकर परीक्षा केंद्र बदलने और सिलेबस से ही सवाल पूछने की मांग की है
एसकेएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने जिस समय परीक्षा बहिष्कार किया, उस समय एमआईटी में आर्यभट्ट ज्ञान विवि के डिप्टी कंट्रोलर डॉ प्रभाष भी थे. वहीं, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह भी महिला सिपाही के साथ मौजूद थीं. जब अफरा-तफरी की स्थिति बनी, तो थानाध्यक्ष ने महिला सिपाहियों निगरानी में छात्राओं को सुरक्षित कैंपस से बाहर तक छोड़ने को कहा.
एमआईटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ आरके चौधरी ने कॉलेज में परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार सहित अन्य आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि कैंपस में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सभी गतिविधियां उसमें कैद होंगी.

बाहर निकल बोले, आउट ऑफ सिलेबस थे सवाल
एसकेएमसीएच पहुंचकर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रश्नपत्र में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे गये थे और एमआईटी के स्टाफ व छात्रों ने दुर्व्यवहार किया. उनका यह भी कहना था कि जब वे बाहर निकले तो हॉस्टल के छात्रों को बुला लिया गया. इसके चलते हंगामे ही स्थिति बन गयी. आरोप है कि कॉलेज के एक कमरे में ही 11 छात्रों को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. जब परीक्षार्थियों ने अपने कुछ सहयोगियों को बुलाया, तब उन्हें छोड़ा गया.

डीएमसीएच के स्टूडेंट्स भी खफा, चार िदनाें से हड़ताल
डीएमसीएच के छात्र एमआईटी में परीक्षा देने से पहले ही इन्कार कर चुके हैं. उनका कहना है कि वे दूसरे शहर में जाकर परीक्षा नहीं देंगे. इस मुद्दे पर डीएमसीएच में पिछले चार दिनों से हड़ताल है. इमरजेंसी सेवा भी ठप है. उधर, बेतिया में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष की परीक्षा पहले दिन गुरुवार को स्थगित कर दी गयी. एमजेके कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर एक घंटे की परीक्षा हो चुकी थी कि परीक्षार्थियों से कॉपियां लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया.
एमबीबीएस के दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा में सिर्फ एसकेएमसीएच के छात्र ही आये थे. परीक्षा कक्ष में कॉपी-पेपर लेने के बाद छात्रों ने बहिष्कार का निर्णय लिया. कॉलेज में न तो छात्रों ने किसी तरह का शोर-शराबा किया, न ही उनके साथ किसी ने दुर्व्यवहार किया है.
डॉ आरके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक, एमआईटी
आठ जनवरी को पहले पेपर की परीक्षा बैंकों की हड़ताल के कारण स्थगित कर दी गयी. गुरुवार को दूसरे पेपर की परीक्षा देने एमआईटी में छात्र गये थे, लेकिन वापस लौट आये. छात्रों ने एमआईटी में परीक्षा देने से इन्कार किया है. उनकी मांगों को एकेयू को भेज दिया गया है.
डॉ विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें