मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बोचहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूरन के पास बेकरी फैक्ट्री में लगी आग के बाद अब भी राहत व बचाव कार्य चल रहा है. प्रशासन ने इस दौरान चार शव बरामद किये हैं. वहीं, अब भी सात लोग लापता बताये जा रहे हैं. फैक्ट्री में अब भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. जिसकी तलाश जारी है. वहीं, इस आगलगी में झुलसे आठ मजदूरों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में जारी है.
#UPDATE: According to SSP Muzaffarpur, 4 bodies have been recovered & 7 people are missing after a fire broke out in a snacks factory in Chaknooran area in Muzaffarpur, Bihar, earlier today. pic.twitter.com/vZ4K5AH0Br
— ANI (@ANI) December 31, 2018
घटना के संबंध में मुजफ्फरपुर डीएम ने बताया कि राहत और बचाव के काम में जुटी टीम ने फैक्ट्री से चार शव बरामद किये हैं. वहीं अब भी सात लोग लापता बताये जा रहे हैं. जिसकी तलाश चल रही है. घायल मजदूरों का भी इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम जख्मी मजदूरों पर नजर बनाये हुए है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की गयी है. वहीं, घटनास्थल पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लगातार बने हुए हैं. आग लगने की घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
विदित हो कि मुजफ्फरपुर के एक बेकरी फैक्ट्री में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी आग के चपेट में आ गये. आग लगने के बाद एक साथ कई सिलेंडरों में विस्फोट होने से लगी. आग लगने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कड़ी मशक्कत केबाद आग पर काबू पाया गया.