21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस लाख ले बिग बॉस के ग्रांड फिनाले से दीपक बाहर

मुजफ्फरपुर : बिग बॉस सीजन 12 में शहर के दीपक ठाकुर रविवार को ग्रांड फिनाले से 20 लाख लेकर शो से बाहर हो गये. शो की विजेता दीपिका कक्कड़ बनी. श्रीसंत दूसरे स्थान पर रहे. टॉप थ्री में आ चुके दीपक का मुकाबला श्रीसंत व दीपिका कक्कड़ के साथ था. शो के दौरान होस्ट कर […]

मुजफ्फरपुर : बिग बॉस सीजन 12 में शहर के दीपक ठाकुर रविवार को ग्रांड फिनाले से 20 लाख लेकर शो से बाहर हो गये. शो की विजेता दीपिका कक्कड़ बनी. श्रीसंत दूसरे स्थान पर रहे. टॉप थ्री में आ चुके दीपक का मुकाबला श्रीसंत व दीपिका कक्कड़ के साथ था.
शो के दौरान होस्ट कर रहे बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने ऑप्शन दिया कि ब्रीफकेस में 20 लाख है. जो भी पहले बटन दबायेगा, वह यह रकम लेकर बाहर हो जायेगा. दीपक ने देर नहीं की. उसने बटन दबा दिया. बटन दबाने के बाद सलमान खान ने उन्हें वह ब्रीफकेस दे दिया.
उन्होंने दीपक से पूछा कि ऐसा क्यों किया. दीपक ने जवाब में कहा कि मैं जीतूंगा या नहीं, यह मुझे नहीं पता था. लेकिन, मेरे घर के जो हालात हैं, उसमें मुझे 20 लाख दिख रहे थे. मुझे बहन की शादी भी करनी है.
मेरे हिसाब से यह अच्छा निर्णय था. सलमान खान ने दीपक के निर्णय पर शो में बैठे दर्शकों से पूछा तो पांच लोगों ने दीपक के पक्ष में हाथ उठाया. दीपक के पिता पंकज ठाकुर ने कहा कि वह उसके निर्णय के बारे में कुछ नहीं कह सकते, यह उसका निर्णय है.
हालांकि सलमान खान ने बाद में बताया कि दीपक के पक्ष में सबसे कम वोट आये थे. इस लिहाज से यह निर्णय अच्छा था. बिग बॉस के 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक 105 दिनों के शो में दीपक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचे थे.
दीपक ने पटना की उर्वशी बानी के साथ शो एंट्री की थी. शो के फाइनल राउंड तक दीपक अन्य चार प्रतिभागियों दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी व श्रीसंत के साथ शामिल था.
रविवार की रात्रि नौ बजे जब बिग बॉस का खेल शुरू हुआ, तो सभी खिलाड़ियों की धड़कनें तेज थी, लेकिन दीपक सभी से सामान्य नजर आ रहा था. इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सलमान खान ने दीपक की बात पिता पंकज ठाकुर व मां मीरा देवी से करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें