20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरैया : सरैया में पेट्रोल पंप से 7.25 लाख रुपये की लूट

सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक के समीप दिनेश्वर पेट्रोल पंप से बुधवार की रात दो बाइक पर सवार हथियारबंद पांच अपराधियों ने दो नोजलमैन को बंधक बनाकर 7.25 लाख रुपये लूट लिये. स्थानीय लोगों से सूचना पर पहुंचे पोखरैरा निवासी संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को जानकारी […]

सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक के समीप दिनेश्वर पेट्रोल पंप से बुधवार की रात दो बाइक पर सवार हथियारबंद पांच अपराधियों ने दो नोजलमैन को बंधक बनाकर 7.25 लाख रुपये लूट लिये. स्थानीय लोगों से सूचना पर पहुंचे पोखरैरा निवासी संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को जानकारी दी.
सूचना पर पहुंचे सरैया थाना प्रभारी शम्भू शरण गुप्ता व जैतपुर ओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे व कर्मियों से घटना की जानकारी ली. गुरुवार की सुबह एसडीपीओ सरैया डॉ शंकर कुमार झा मौके पर पहुंचे व कर्मियों से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पुलिस ने नोजल मैन की ओर से दी गयी जानकारी पर आपत्ति जतायी.
पंप संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जैतपुर ओपी में आवेदन देकर बताया है कि बुधवार की रात नोजलमैन कुढ़नी थाना क्षेत्र के जयराम खरौना निवासी संजीत चौधरी व कांटी थाने के सहबाजपुर निवासी पप्पू शाही पंप पर कार्यरत थे. रात लगभग साढ़े आठ बजे किसी ग्राहक के नहीं होने पर एक तरफ बैठे थे.
तभी सरैया की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार अज्ञात तीन लोगों ने पेट्रोल देने के लिए बुलाया. उसी वक्त एक स्कूटी पर सवार दो लोग भी पहुंचे. पेट्रोल देने के लिए दोनों जैसे ही मशीन के पास पहुंचे, वैसे एक अपराधी ने पप्पू शाही के सिर पर पिस्टल सटा दिया.
उसे कब्जे में लेकर आॅफिस के पिछले हिस्से में बने एक कमरे में बंद कर दिया. दो अन्य अपराधी संजीत को कब्जे में लेकर कैश रूम में ले गये. मारपीट कर लॉकर की चाबी लेकर तीन दिन की बिक्री के सात लाख 25 हजार रुपये निकाल लिया. बैंक बंद होने के कारण कैश जमा नहीं कराया गया था.
कैश लूट के बाद अपराधियों ने सीसीटीवी का हार्डडिस्क, नोजलमैन पप्पू शाही का मोबाइल व संजीत चौधरी के मोबाइल से सिम कार्ड निकाल लिया. इसके बाद एक बाइक पर सवार दो लोग करजा की तरफ व तीन लोग सरैया की तरफ भाग निकले. बता दें कि गत आठ अक्तूबर को भी पंप संचालक उपेंद्र प्रसाद सिंह से एनएच-722 रेवा रोड में अपराधियों ने 5.52 लाख रुपये लूट लिया था.
संदेह के घेरे में घटना
पुलिस का कहना था कि घटना के 12 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गयी है. इसलिए मामला संदेहास्पद है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel