Advertisement
मुजफ्फरपुर : छात्र के अपहरण पर एक्शन के मोड में एमआईटी प्रशासन
मुजफ्फरपुर : सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र रंजीत कुमार को कैंपस से अगवा किये जाने का मामला सामने आने के बाद एमआईटी प्रशासन एक्शन मोड में है. रंजीत के आवेदन पर ब्रह्मपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, वहीं कॉलेज भी अपने स्तर से रणनीति बनाने में जुटा है. कैंपस की […]
मुजफ्फरपुर : सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र रंजीत कुमार को कैंपस से अगवा किये जाने का मामला सामने आने के बाद एमआईटी प्रशासन एक्शन मोड में है. रंजीत के आवेदन पर ब्रह्मपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, वहीं कॉलेज भी अपने स्तर से रणनीति बनाने में जुटा है.
कैंपस की सुरक्षा को और चाक-चौबंद बनाने के साथ ही हाॅस्टल में रहने वाले छात्रों को असामाजिक तत्वों से दूर रखने को लेकर मंथन चल रहा है.
एकेडमिक काउंसिल की अगली बैठक में यह मामला रखा जाना है, जिसमें सबकी सहमति से निर्णय लिया जायेगा. सहरसा के रहनेवाले छात्र रंजीत कुमार को 20 दिसंबर की रात अपराधियों ने कैंपस से अगवा किया था. रात करीब एक बजे उसे हॉस्टल से बाहर बुलाकर जबर्दस्ती गाड़ी में बैठा लिया था.
अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद रंजीत ने थाने में आवेदन देने के साथ ही प्राचार्य को भी घटना से अवगत कराया है. प्राचार्य डॉ जेएन झा ने बताया कि कैंपस की सुरक्षा और सुदृढ़ की जायेगी. एकेडमिक काउंसिल की बैठक हर हफ्ते शनिवार को हाेती है. अगले शनिवार को अवकाश है. कॉलेज खुलने के बाद होनेवाली बैठक में यह मामला रखा जायेगा.
रात आठ बजे के बाद प्रवेश पर प्रतिबंध
एमआईटी परिसर में रात के समय आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. पुलिस लाइन छोर पर कुछ दिनों पहले दीवार तोड़ दी गयी थी. वहां से रास्ता बंद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement