21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : दिलीप का सरेंडर, फरार डॉ प्रमिला पर भी चार्जशीट

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में गुरुवार को बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह कोर्ट में अपने वकील के साथ आया था. दिलीप वर्मा पिछले छह महीने से फरार था. कोर्ट में उसने खुद को निर्दोष […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में गुरुवार को बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह कोर्ट में अपने वकील के साथ आया था. दिलीप वर्मा पिछले छह महीने से फरार था. कोर्ट में उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि बाल संरक्षण पदाधिकारियों ने उसे फंसाया है.
उसके सरेंडर की सूचना मिलते ही सीबीआई के अधिकारी कुमार अभिनव टीम के साथ कोर्ट पहुंचे. उसे रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में सीबीआई अर्जी दे सकती है.
हाजत में सीबीआई ने की पूछताछ. दिलीप वर्मा के सरेंडर करने के बाद सीबीआई ने हाजत में उससे पूछताछ की. सीबीआई ने बालिका गृहकांड और सीडब्ल्यूसी से जुड़े सवाल दिलीप वर्मा से पूछे. बालिका गृह की किशोरियों ने जांच के दौरान एजेंसी को बताया था कि मूंछ वाले अंकल यानी दिलीप वर्मा भी उनके साथ घिनौनी हरकत करते थे.
सीबीआई कर रही थी लगातार छापेमारी
बालिका गृहकांड में दिलीप वर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी और सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही थी. मामला सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दिलीप वर्मा को फरार बताया था. सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के एक दिन बाद ही दिलीप वर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया.
  • रामाशंकर सिंह व विक्की की भी तलाश
  • नाटकीय अंदाज में पॉक्सो कोर्ट में किया आत्म समर्पण
  • आज दिलीप के रिमांड के लिए आवेदन देगी सीबीआई
फरार डॉ प्रमिला सहित तीन की तलाश
सीबीआई ने बालिका गृह कांड में डॉ प्रमिला समेत चार आरोपितों को फरार दिखाते हुए 21 पर बुधवार को चार्जशीट दाखिल की थी. सीबीआई को बालिका गृह में जाने वाली डॉक्टर प्रमिला की तलाश है. जेल भेजे गये झोला छाप डॉक्टर अश्विनी ने उसके नाम का खुलासा किया था.
सीबीआई को प्रमीला के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे है. उस पर नशे की सूई देने से लेकर कई प्रतिबंधित दवा देने का भी आरोप है. आईओ विभा कुमारी ने शाइस्ता परवीन उर्फ मधु के रिश्तेदार विक्की व ब्रजेश के हर संस्था में लेन देन का मामला संभालने वाले रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब पर भी आरोप पत्र दिया है.
दोनों फरार हैं. चौथा आरोपित दिलीप था, जिसने गुरुवार को सरेंडर कर दिया. यह भी कहा जा रहा है कि तीनों फरार आरोपित जल्द ही सरेंडर करेंगे. इधर, सीबीआई ने जेल में बंद पारा लीगल वोलेंटियर संताेष व गौरव के खिलाफ फिलहाल चार्जशीट नहीं दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें