मुजफ्फरपुर : बिजली कंपनी के एमडी व डीएम के निर्देश पर बिजली रोकने को लेकर लगातार अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चार जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी, उनके ऊपर करीब दो लाख रुपये जुर्माना करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया.
नयाटोला जेई मुकेश कुमार ने अपनी टीम राज किशोर, श्याम लाल व राजू कुमार के साथ कलमबाग चौक पर जायसवाल कंपाउंड स्थित जिला परिषद मार्केट में अमित राज के दुकान में बिजली चोरी पकड़ी.
दुकान के छत पर सर्विस वायर कट कर एसी बिना मीटर के चलाया जा रहा था. इसको लेकर इनके ऊपर 50,984 रुपये जुर्माना लगाया. वहीं टीम ने दूसरी चोरी पंखाटोली में शीला शर्मा के यहां पकड़ी, जहां मीटर बाइपास कर चोरी पकड़ी व बकाया था. इनके ऊपर 35,186 रुपये जुर्माना किया और दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया.
कल्याणी जेई कुमार पंकज, जेई चंदवारा शशि भूषण, एइ एसटीएफ शिल्पी व विजय चौधरी ने छोटी कल्याणी रोड के नजदीक सूरज कुमार के व्यावसायिक परिसर में चोरी पकड़ी. उनके ऊपर 14686 रुपये जुर्माना करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया.
बेला जेई वीरेश कुमार सिंह ने जेई भिखनपुरा ऋषभ नारायण, जेई अघोरिया बाजार प्रभाष चंद्र, सुनील व संजय के साथ बेला छपरा में अर्चना सिन्हा के यहां बिजली चोरी पकड़ी. उनके ऊपर 46,143 रुपये जुर्माना करते हुए बेला थाना में प्राथमिकी का आवेदन दिया. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बिजली चोरी करने वालों पर अभियान लगातार जारी रहेगा.

