Advertisement
मुजफ्फरपुर : लाठी-डंडे के साथ राइस मिल में घुसे, की तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : बेला फेज वन में भीमसेरिया राइस मिल पर सोमवार की सुबह करीब 9.40 बजे बेला छपरा के लोगों ने डस्ट उड़ने पर जम कर हंगामा किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की. सीसीटीवी कैमरे काे भी तोड़ दिया. देर शाम राइस मिल के मालिक श्याम सुंदर भीमसेरिया […]
मुजफ्फरपुर : बेला फेज वन में भीमसेरिया राइस मिल पर सोमवार की सुबह करीब 9.40 बजे बेला छपरा के लोगों ने डस्ट उड़ने पर जम कर हंगामा किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की. सीसीटीवी कैमरे काे भी तोड़ दिया.
देर शाम राइस मिल के मालिक श्याम सुंदर भीमसेरिया के बेटे शेखर भीमसेरिया ने बेला थाने को फुटेज उपलब्ध कराते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने ग्रामीणों पर जरूरी कागजात समेत तिजोरी से डेढ़ लाख रुपये नगद लूटने का आरोप लगाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. इधर, प्रदूषण को लेकर राइस मिल संचालक के खिलाफ बेला गांव के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है.
नकाबपोश युवकों ने किया हमला
शेखर भीमसेरिया ने बताया कि एक दर्जन से अधिक युवकों ने चेहरे पर नकाब डाल रखा था. सभी के हाथों में लाठी-डंडे व रॉड थे. मिल में घुसते ही सभी ने कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. इससे मिल के आधा दर्जन कर्मचारी जख्मी हो गये. इनमें शिवहर जिले के तरियानी गांव निवासी राजा कुमार, ओडीसा के देव राज प्रधान व राजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं. उन्होंने कहा कि मिल में तोड़फोड़ से करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. इस घटना से राइस मिल कई घंटे बंद रही. सूचना पर बेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक सभी गांव वाले भाग निकले.
पहले भी गांव वाले कर चुके हैं हमला
करीब छह माह पहले भी गांव वालों ने भीमसेरिया राइस मिल से निकलने वाली भूसी को लेकर मिल में हंगामा किया था. लोगों का कहना था कि औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के गांव में लोग बीमार हो रहे हैं. आंख में भारीपन और चर्मरोग के शिकार हो रहे हैं. इसको बंद करने के लिए वहां मारपीट व झगड़ा कई बार हो चुका है. इसके बाद ग्रामीण और उद्योगपतियों की पंचायत में भूसी कंट्रोल करनेवाली मशीन को चालू रखने का कहा था.
एसएसपी से मिल कर शिकायत करेंगे बेला के उद्यमी
राइस मिल पर हमले के बाद बेला के उद्यमी सुरक्षा को लेकर एसएसपी मनोज कुमार से मिलेंगे. उनका कहना था कि व्यवसायी सुरक्षित नहीं है. पहले भी ऐसी वारदात हो चुकी है, उसके बाद भी स्थानीय थाना की ओर से सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया.
घटना के बाद कर्मचारी भयभीत
संचालक का कहना है कि हमला करने वाले ने पूरी प्लानिंग की थी. उन्हें ऑफिस में कहां क्या सामान रहता है, सब जानकारी थी. आते ही सीसीटीवी के तार का काट दिया. कई हमलावरों के हाथों में लोहे का रॉड था.
हालांकि पुलिस को फुटेज दी गयी है. इधर, काफी देर तक मिल बंद रहने से लाखों के नुकसान का दावा संचालक ने किया है. उनका कहना था कि कर्मचारी भयभीत है. उन्हें डर है कि कहीं फिर लोग हमला न कर दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement