मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई की टीम शनिवार को आश्रय घर पहुंची. बालिका गृह पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम परिसर से सबूत इकट्ठा कर रही है. साथ ही पानी की टंकी साफ कर सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. सीबीआई की टीम आज अदालत में चार्जशीट दायर करेगी. साथ ही पांच आरोपित पेश किये जाएंगे. सीबीआई की टीम लड़कियों के लापता होने को लेकर सबूत जुटा रही है.
Muzaffarpur shelter home case: CBI is examining the shelter home&is collecting all evidence from the premises. The water tanks are also being cleaned. CBI will file a charge-sheet before court today where 5 accused will also be presented. Police team is present at the spot.#Bihar
— ANI (@ANI) December 7, 2018
भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
सीबीआई की टीम के मुजफ्फरपुर बालिका गृह पहुंचने को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वहीं, बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के परिजनों के विरोध के मद्देनजर महिला पुलिस और महिला थानाध्यक्ष को भी तैनात किया गया है.