Advertisement
बालिका गृह कांड में मधु ने उगले राज, कई अफसर रडार पर, सर्किट हाउस का रजिस्टर खंगालेगी सीबीआई टीम
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में रिमांड पर चल रही ब्रजेश ठाकुर की करीबी कही जानेवाली शाइस्ता परवीन उर्फ मधु और झोला छाप डॉक्टर अश्विनी कुमार से सीबीआई के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों से पूछताछ के आधार सीबीआई अब सर्किट हाउस के विजिटिंग रजिस्टर खंगालेगी़ सीबीआई यह भी जानने का प्रयास कर […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में रिमांड पर चल रही ब्रजेश ठाकुर की करीबी कही जानेवाली शाइस्ता परवीन उर्फ मधु और झोला छाप डॉक्टर अश्विनी कुमार से सीबीआई के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों से पूछताछ के आधार सीबीआई अब सर्किट हाउस के विजिटिंग रजिस्टर खंगालेगी़
सीबीआई यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि समाज कल्याण मंत्री रहते मंजू वर्मा व पति चंदेश्वर वर्मा तीन-चार सालों में कितनी बार मुजफ्फरपुर आये़ वहीं सीबीआई की अलग-अलग टीम दोनों से ब्रजेश ठाकुर व उससे संबंध रखनेवाले सफेदपोश व अधिकारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. चर्चा यह है कि पूछताछ में दोनों ने कई राज खोले हैं. जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पूछताछ में ब्रजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उसके पति और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ही रहे. मधु व अश्विनी ने सीबीआई को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कुछ ऐसी भी जानकारी हाथ लगी है, जिसकी सीबीआई बारीकी से जांच कर रही है. सीबीआई अबतक मिले सुरागों के आधार पर अन्य संदिग्धों को उठाने के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है.
सूत्रों की माने तो मधु से पूछताछ के बाद सीबीआई के रडार पर राज्य मुख्यालय व निदेशालय स्तर के अधिकारी है़ं मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीएम व कभी इस विभाग के निदेशक रहे अधिकारी से भी पूछताछ हो सकती है. जांच की जद में कुछ अन्य महकमे के अधिकारी भी आ सकते हैं.
जांच के लिए टीम पहुंची मधुबनी
मधुबनी : मुजफ्फरपुर के सेवा संकल्प द्वारा संचालित बालिका सुधार गृह से मधुबनी लायी गयी 14 लड़कियों के सदर अस्पताल में हुए जांच के मामले में सीबीआई की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को मधुबनी पहुंची. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने लायी गयी बालिकाओं के तीन एवं चार जून को हुए मेडिकल जांच के संबंध में चिकित्सकों से पूछताछ की.
हालांकि इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बताने से परहेज करती रही. पर सूत्रों के अनुसार दो सदस्यीय सीबीआई की टीम मे इस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी थे. करीब एक घंटे तक सीबीआई की टीम मौजूद रही. तीन चिकित्सकों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर से लायी गयी 14 लड़कियों में से एक लड़की मधुबनी बालिका गृह से 11 जुलाई को गायब हो गयी थी.
जिसकी प्राथमिकी बालिका सुधार गृह की अध्यक्षा आलिया खुर्शीद ने नगर थाना में 13 जुलाई को दर्ज करायी थी. उक्त बालिका का अब तक कोई सुराग नहीं लग सकी है. इस जांच को लेकर देर शाम तक तरह तरह के कयास लगाये जाते रहे. हालांकि किसी भी स्तर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
ब्रजेश ठाकुर के परिवार व रिश्तेदारों से जुड़े प्रश्न पूछे
सीबीआई की पूछताछ के दौरान मंगलवार को भी ब्रजेश ठाकुर के परिवार व रिश्तेदारों से जुड़े प्रश्न मधु व अश्विनी से पूछे गये . बालिका गृह से जुड़ी एनजीओ की जानकारी ली गयी. संस्था की वित्तीय लेनदेन पर भी जांच टीम का ध्यान फोकस रहा. अनुदान प्राप्ति के तौर तरीकों को गंभीरता से खंगाला गया. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष, मेंबर और सामजिक कल्याण विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ मधु-ब्रजेश के संबंधों को भी खंगाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement