मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मोतीपुर इंस्पेक्टर अंचल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम सरसों तेल लदा ट्रक पलट गया.
इसकी चपेट में आने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही गंभीर रूप से जख्मी दूसरी छात्रा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. रात्रि करीब नौ बजे उसने दम तोड़ दिया. मृतक छात्रा की पहचान सुपौल के हरियाही निवासी रामचंद्र प्रसाद की पुत्री रूबी कुमारी (25 वर्ष) व निक्की कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गयी है.
दोनों सगी बहने हैं. रूबी की शादी हो चुकी है. वहीं तीसरे मृतक युवक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. उसके दोनों छात्राओं के भाई होने की संभावना है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया . घटना की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, एडीएम रंगनाथ चौधरी, कांटी थानेदार सोना प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे.