मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से छपरा जाने वाले एनएच 722 पर गुरुवार की सुबह करीब 11.17 बजे निर्माणाधीन पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने सीएमएस कंपनी के गार्ड रामविनोद सिंह को गोली मार 52 लाख रुपये लूट लिये.
घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए सरैया से मोती चौक -तुर्की जाने वाली रास्ते से फरार हो गये. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी लूट ली. सीएमएस कंपनी के कर्मी मुजफ्फरपुर से रकम लेकर सरैया स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में जमा कराने जा रहे थे. सरैया शिवपुर के पास अपराधियों ने कैश रखे पेटी को सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं दोपहर बाद तुर्की छाजन नहर के पास लूट में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया. पुलिस का दावा है कि उसने घटना में शामिल गिरोह की पहचान कर ली है.
देर रात तक तुर्की व वैशाली जिले में पुलिस छापेमारी कर रही थी. घटना के संबंध में सीएमएस कंपनी के स्टाफ राजन तिवारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर आइजी कॉलोनी से सुबह साढ़े दस बजे एक बोलेरो पर 52 लाख रुपये कैश लेकर चालक उदय शंकर सिंह, सुरक्षा गार्ड राम विनोद सिंह, सीनियर कस्टोडियन अभिषेक कुमार उर्फ चंदन, जूनियर कस्टोडियन आनंद, सुजीत कुमार सरैया के लिए रवाना हुए थे. घटना के बाद एफएसएल टीम ने छानबीन की. मौके से नाइन एमएम व 7.65 एमएम की कारतूस बरामद की गयी है.
चोरी की स्कॉर्पियो से लूट को दिया अंजाम
अपराधियों ने लूट की स्कॉर्पियो से लूट को अंजाम दिया है. मंगलवार की रात तुर्की निवासी संजीव कुमार की स्कॉर्पियो को डुमरी फोरलेन पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट ली थी. चालक परमेश्वर कुमार के बयान पर वैशाली जिले के ब्रजेश व विक्की पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इन दोनों पर वैशाली जिले में लूट व हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. इसी स्कॉर्पियो से कैश लूटा गया और इसे नहर के पास छोड़ दिया.