ePaper

अश्विनी की निशानदेही पर महिला चिकित्सक की तलाश जारी

23 Nov, 2018 6:03 am
विज्ञापन
अश्विनी की निशानदेही पर महिला चिकित्सक की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर : रिमांड पर लिये गये अश्विनी कुमार से बालिका गृह की बच्चियों के साथ किये गये व्यवहार की जानकारी जुटायी जा रही है. उसके निशानदेही पर एक महिला चिकित्सक की खोज में जांच टीम जुटी हुई है. उक्त महिला चिकित्सक का घर मिठनपुरा इलाके में होने की बात सामने आयी है. सीबीआई ने डॉक्टर […]

विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : रिमांड पर लिये गये अश्विनी कुमार से बालिका गृह की बच्चियों के साथ किये गये व्यवहार की जानकारी जुटायी जा रही है. उसके निशानदेही पर एक महिला चिकित्सक की खोज में जांच टीम जुटी हुई है. उक्त महिला चिकित्सक का घर मिठनपुरा इलाके में होने की बात सामने आयी है.
सीबीआई ने डॉक्टर की तलाश में दबिश भी डाली, मगर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद टीम ने दोबारा अश्विनी से पूछताछ शुरू की. बताया जाता है कि अश्विनी अपने बयान पर अडिग है. सीबीआइ ने अश्विनी से बालिका गृह में आवासित बच्चियों की संख्या,उसके साथ किये जा रहें व्यवहार सहित अन्य कई तरह का सवाल पूछा. लेकिन जब उसके अधिकांश सवालों के जवाब में अनभिज्ञता जतायी तो जांच टीम की चुनौती बढ़ गयी. बालिका अश्विनी पर बच्चियों को नशे की सूई लगाने का आरोप है.
पीड़ित बच्चियों ने पुलिस के समक्ष में अपने बयान में सीडब्ल्यूसी मेंबर विकास कुमार, अध्यक्ष दिलीप वर्मा के बाद उसका नाम लिया था. तभी से उसकी खोज हो रही थी. इस बीच केस सीबीआई के अधीन हो गया. दो दिन पहले पुलिस के सहयोग से फकुली ओपी के फतेहपुर स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में वह सीबीआइ को कहा कि वह वर्ष 2010 से 2012 तक की ब्रजेश ठाकुर के संपर्क में था. एनजीओ के तहत एड‍्स जागरूकता अभियान से जुड़ा था. बालिका गृह वर्ष 2013 से संचालित है. इसके पूर्व ही वह यहां आना-जाना छोड़ चुका था.
रिमांड के दूसरे दिन भी सीबीआइ ने कई चरणों की पूछताछ
ब्रजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व अन्य अधिकारियों से संबंधों की जानकारी ली सीबीआइ ने
मधु ने उगले कई अधिकारियों के नाम, समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारी रडार पर
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar