Advertisement
जनसाधारण एक्स में चढ़ने के लिए उमड़ा यात्रियों का हुजूम
मुजफ्फरपुर : प्लेटफॉर्म नंबर एक, तीन व पांच पर हावड़ा जानेवाले यात्रियों की भीड़ थी. ट्रेन के आने से पहले ही बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गये थे. कई यात्रियों ने यार्ड में खड़ी ट्रेन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ ने यात्रियों का वहां से खदेड़ दिया. ट्रेन लेट कई यात्री जान […]
मुजफ्फरपुर : प्लेटफॉर्म नंबर एक, तीन व पांच पर हावड़ा जानेवाले यात्रियों की भीड़ थी. ट्रेन के आने से पहले ही बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गये थे. कई यात्रियों ने यार्ड में खड़ी ट्रेन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ ने यात्रियों का वहां से खदेड़ दिया.
ट्रेन लेट
कई यात्री जान जोखिम में डाल ट्रेन की बोगी में लटक गये और अंदर घुस कर बोगी में कब्जा जमा लिया. आपाधापी में कई यात्री गिर कर चोटिल हो गये. इससे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. देर से प्लेस होने की वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट देर से रवाना हुई. परिचालन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने की वजह से ट्रेन देर से प्लेस हुई है.
मारपीट
मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की महिला बाेगी में महिलाओं के बीच जम कर लात-घूंसे चले. इसमें एक महिला चोटिल हो गयी. सूचना पर आरपीएफ की महिला जवान ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
एक पक्ष की महिला ने बताया कि एक महिला के पति व बेटी ने आकर सीट पर से हटने को कहा. इस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement