Advertisement
सदातपुर में अनियंत्रित ट्रक ने दो को रौंदा, खलासी समेत दो मरे
मुजफ्फरपुर/ कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच – 28 के सदातपुर स्थित जमाल पेट्रोल पंप के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को रौंद कर सर्विस लेन में खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. मौके पर ही कांटी छपरा निवासी ईख जूस विक्रेता नंदलाल सहनी (55 वर्ष) की मौत हो गयी […]
मुजफ्फरपुर/ कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच – 28 के सदातपुर स्थित जमाल पेट्रोल पंप के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को रौंद कर सर्विस लेन में खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. मौके पर ही कांटी छपरा निवासी ईख जूस विक्रेता नंदलाल सहनी (55 वर्ष) की मौत हो गयी और धर्मपुर छपरा निवासी मोबाइल मिस्त्री कंचन कुमार (22 वर्ष) घायल हो गया.
इस हादसे में ट्रक के खलासी शेखपुरा निवासी रवि कुमार (45 वर्ष ) की मौत हो गयी. जबतक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते, ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच जाम कर िदया. सूचना पर पहुंची कांटी, सदर, अहियापुर व ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, प्रदर्शनकारी डिवाइडर बनाने की मांग पर अड़ गये. इस दौरान आक्रोशितलोगों ने पुलिस से धक्का- मुक्की भी की. हंगामा बढ़ने पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद जाम समाप्त हो गया. पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, देर शाम पीआर बांड पर सभी को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement