17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न ट्रेन में रिजर्वेशन, न बस में मिल रही है सीट, छठी मैया के भरोसे चल पड़े बिहार

जमशेदपुर : छठ श्रद्धालुओं के लिए बिहार जाना काफी मुश्किल हो गया है. दीपावली बीतने के साथ ही बिहार जानेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. जमशेदपुर से बिहार जानेवाली सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा की सूची लंबी हो चुकी है. इसके कारण लोेग ट्रेन के शौचालय व पायदान तक पर सफर करने को मजबूर हैं. […]

जमशेदपुर : छठ श्रद्धालुओं के लिए बिहार जाना काफी मुश्किल हो गया है. दीपावली बीतने के साथ ही बिहार जानेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. जमशेदपुर से बिहार जानेवाली सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा की सूची लंबी हो चुकी है. इसके कारण लोेग ट्रेन के शौचालय व पायदान तक पर सफर करने को मजबूर हैं. वहीं ट्रेनों में सीट नहीं होने के कारण लोग बस से बिहार के विभिन्न शहरों में छठ मनाने जा रहे हैं.
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सांतरागाछी से टाटा होकर बरौनी तक छठ स्पेशल चलाने की घोषणा की है. वहीं ट्रेनों में सीट नहीं मिलने के कारण ज्यादातर लोग बसों से बिहार जा रहे हैं, जिसके कारण बसों में भी सीट मिलना बंद हो गया है. लोगों ने बसाें में भी पहले से अपना सीट बुक करा लिया था. इसके कारण जिन्होंने बसों में पहले से सीट नहीं बुक कराया था, वे बस के छत पर सफर करने को मजबूर हैं या फिर किसी ओर उपाय की तलाश में हैं.
वहीं शुक्रवार को टाटानगर से खुलने वाली साउथ बिहार और टाटा-छपरा एक्सप्रेस के साधारण और आरक्षित श्रेणी के कोच में कोई अंतर नहीं दिख रहा था. सभी कोच में यात्री इस तरह से सवार हो गये थे कि सभी कोच सामान्य लग रहे थे. यात्री ट्रेनों के शौचालय से लेकर पायदान तक पर बैठ यात्रा कर रहे थे. वहीं टाटानगर से बिहार छठ मनाने जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने सिर्फ टाटा-छपरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाया है.
बिहार की बसों में भी सीट खत्म : मानगो बस स्टैंड से बिहार जाने वाली बसों में भी सीट खत्म हो गया है. छठ को देखते हुए यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कराया लिया है. मानगो बस स्टैंड से छपरा, सीवान, बेतिया, दरभंगा, पटना, भागलपुर, हाजीपुर आदि मार्गों पर चलने वाली तमाम बसों में कंफर्म सीट समाप्त हो गया है.
11 नवंबर को टाटानगर से गुजरेगी सांतरागाछी-बरौनी छठ स्पेशल
टाटानगर से सांतरागाछी-बरौनी छठ स्पेशल 11 नवंबर को गुजरेगी. रेलवे ने सांतरागाछी-बरौनी स्पेशल चलाने की घोषणा की है, जबकि टाटानगर से बिहार जाने के लिए छठ स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी गयी है. 08019 सांतरागाछी-बरौनी छठ स्पेशल 11 नवंबर रविवार को सांतरागाछी से दोपहर 3:30 बजे खुलकर खड़गपुर होते हुए टाटानगर शाम 6:55 बजे पहुंचेगी.
टाटानगर में ट्रेन का पांच मिनट का ठहराव है. टाटानगर से ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08020 बरौनी-सांतरागाछी छठ स्पेशल 12 नवंबर सोमवार को बरौनी से दोपहर 11 बजे खुलेगी और रात 9:20 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
17 स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल : सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, बरहिया, बरौनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें