मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में बुधवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई़ एडीजे-नौ वीरेंद्र कुमार के कोर्ट में यह मामला चल रहा है. तकनीकी कारणों से भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी नहीं हो पायी.
कोर्ट ने आरोप गठन के लिए सुनवाई की अगली तिथि 16 नवंबर को तय की है. गौरतलब है कि 13 मई 2016 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या सीवान स्टेशन के पास कर दी गयी थी.
