13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज

पटना/मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का शानदार आगाज बुधवार को चार जोन में एक साथ हुआ. गांधी मैदान में पटना जोन का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुब्बारा उड़ा कर किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल टीम भावना का खेल है. एक गोल करने में सभी खिलाड़ियों को बराबर मेहनत […]

पटना/मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का शानदार आगाज बुधवार को चार जोन में एक साथ हुआ. गांधी मैदान में पटना जोन का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुब्बारा उड़ा कर किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल टीम भावना का खेल है. एक गोल करने में सभी खिलाड़ियों को बराबर मेहनत करनी पड़ती है.

हाल में यह खेल लोकप्रियता में क्रिकेट से पिछड़ गया है. प्रभात खबर की यह मुहिम एकबार फिर इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीजी होमगार्ड गुप्तेश्वर पांडेय, युवा एवं छात्र कल्याण के निदेशक संजय सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्टेडियम में तिरहुत टाइगर बनाम इसीआर, सोनपुर के बीच मैच का उदघाटन रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने प्रभात खबर की मुहिम की तारीफ की. मौके पर सोनपुर के रेल डीएसपी मो तनवीर, मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर में हुए मैच में तिरहुत टाइगर ने पूर्व मध्य रेल सोनपुर को 2-0 से पराजित किया. 25वें मिनट में शिवम कुमार और अतिरिक्त समय के 98वें मिनट में रंजन ने किया. पटना जोन के पहले मैच में पटना की टीम ने जहानाबाद को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हरा दिया. नालंदा के सोगरा कॉलेज के मैदान पर हुए मैच में गया ग्लैडिएटर की टीम ने नालंदा निर्वाणी को 4-2 से हराया. भागलुपर के सैंडिस कंपाउंड में हुए मैच में कटिहार ने कांटे के मुकाबले में भागलपुर को 1-0 से हराया.खेल पेज भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें