Advertisement
आेपीडी से डॉक्टरों के जाने पर मरीजों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के आॅर्थो व पीएसएम विभाग की ओपीडी का समय खत्म होने के बाद मरीजों को देखे बिना ही डॉक्टर निकल गये. इसके बाद मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने फिर से डॉक्टर को बुलाया. इसके बाद मरीजों का इलाज हुआ. वहीं, पीएसएम […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के आॅर्थो व पीएसएम विभाग की ओपीडी का समय खत्म होने के बाद मरीजों को देखे बिना ही डॉक्टर निकल गये. इसके बाद मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने फिर से डॉक्टर को बुलाया. इसके बाद मरीजों का इलाज हुआ.
वहीं, पीएसएम विभाग में दुबारा डॉक्टर के नहीं आने पर कई मरीज बिना सूई लिए ही वापस लौट गये. मरीज के परिजनों का कहना था कि सूई नहीं मिलने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. बाहर में यह सूई तीन सौ से चार सौ रुपये में मिलती है. जबकि, अस्पताल में यह नि:शुल्क मिलती है.
समय पर नहीं आते हैं डॉक्टर
मरीज के परिजनों का कहना था डॉक्टर ओपीडी में दस बजे आते हैं और दोपहर एक बजते ही ओपीडी छोड़ देते हैं, जबकि डॉक्टर के आने का समय सुबह आठ बजे है. हड्डी विभाग के यूनिट इंचार्ज को डॉक्टर के चले आने पर फोन किया गया. इसके बाद एक डॉक्टर ने ओपीडी में आकर मरीजों की जांच की.
हड्डी विभाग में गंदगी देख लगायी फटकार
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के ओपीडी में में सोमवार को अधीक्षक डॉ मेंहदी हसन निरीक्षण के लिए पहुंचे. अधीक्षक पहले हड्डी विभाग में गये. वहां प्लास्टर रूम में गंदगी देख भड़क गये. उन्होंने कहा कि अस्पताल है, इसे साफ रखिए तभी मरीज ठीक होंगे, वरना इलाज कराने के बजाय किसी और बीमार के शिकार हो जायेंगे.
इसके बाद अधीक्षक आंख विभाग में पहुंचे. वहां मरीज के बैठने वाली कुर्सी को देख कहा, कैसे मरीज को बैठा कर इलाज करते हैं. वहां से निकलने के बाद अधीक्षक सीधे स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग पहुंचे. वहां मरीजों की भीड़ देख कहा, इतनी महिलाओं का इलाज एक डॉक्टर से कैसे होगा? दो बजे तक ओपीडी में तो इन सभी का इलाज नहीं हो पायेगा. उन्होंने उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी से कहा कि दो महिला डॉक्टरों की ड्यूटी लगाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement