Advertisement
प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा आर्यन हत्याकांड, मृतक के कॉल डिटेल से पुलिस को मिले सुराग
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी कॉल सेंटर कर्मी आर्यन राज उर्फ अमन की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा है. सदर पुलिस को मृतक के कॉल डिटेल से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को मृतक के मोबाइल पर एक लड़की से घंटों बातचीत करने का पता चला है. […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी कॉल सेंटर कर्मी आर्यन राज उर्फ अमन की हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा है. सदर पुलिस को मृतक के कॉल डिटेल से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को मृतक के मोबाइल पर एक लड़की से घंटों बातचीत करने का पता चला है. सूत्रों की माने, तो कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस टीम की ओर से शनिवार की देर रात तक कांटी व पताही इलाके में छापेमारी की जाने की भी बात कही जा रही है.
सदर पुलिस अभी हत्याकांड के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक की सफेद रंग की अपाचे बाइक व मोबाइल का पता नहीं लगा पायी है.
मामले को लेकर मृतक के पिता शैलेंद्र सिंह ने रविवार की देर शाम सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात अपराधियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, स्थानीय लोगों की माने तो आर्यन का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसमें आर्यन व दूसरे पक्ष के लड़के को भी गंभीर चोट लगी थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी.
कहीं, इस विवाद में तो हत्या नहीं की गयी. पुलिस आपसी रंजिश के बिंदु पर भी अपनी जांच बढ़ा रही है. सदर थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement