मुजफ्फरपुर : बंदी का असर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में भी दिखा. छात्रों ने प्रशासनिक भवन से कर्मचारियों को बाहर निकाल कामकाज ठप करा दिया. एलएस कॉलेज गेट पर पहुंच कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम के दौरान स्कूल बसों को रास्ता दे दिया, जबकि सवारी वाहनों को रोके रखा. इस बीच कुछ उपद्रवियों ने एक कार का शीशा भी तोड़ दिया. विवि थाने की पुलिस गेट बंद होने के कारण एलएस काॅलेज कैंपस में ही खड़ी रही. बंद से छात्रों को भी निराश होकर लौटना पड़ा.
Advertisement
छात्रों ने विवि में ठप कराया काम-काज, छात्रा को जड़ा थप्पड़
मुजफ्फरपुर : बंदी का असर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में भी दिखा. छात्रों ने प्रशासनिक भवन से कर्मचारियों को बाहर निकाल कामकाज ठप करा दिया. एलएस कॉलेज गेट पर पहुंच कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम के दौरान स्कूल बसों को रास्ता दे दिया, जबकि सवारी वाहनों को रोके रखा. इस बीच कुछ उपद्रवियों […]
परीक्षार्थियों की हुई फजीहत : पीजी की परीक्षा का अंतिम दिन था. इसके चलते परीक्षार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चली, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होनी थी. छात्रों का प्रदर्शन भी इसी दो घंटे के दौरान चला. ऐसे में परीक्षा से निकले छात्रों के साथ ही परीक्षा देने जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गेट खोलने को कहा, तो युवक ने छात्रा को पीटा : जूलॉजी डिपार्टमेंट के पास मेन गेट पर बंद समर्थक एक युवक ने सरेआम एक छात्रा को दो थप्पड़ जड़ दिये. छात्रा विरोध करते हुए उससे उलझ गयी, लेकिन गेट के दोनों तरफ खड़ी भीड़ केवल तमाशा देखती रही. यहां तक कि घटना के बाद भी करीब 20 मिनट तक छात्रा वहीं खड़ी रोती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिये अागे नहीं आया. उसने बाद में विवि थाने में घटना की शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement