14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 10 महीनों में 12.03 लाख चालान काटे, 12033.6 लाख रुपये का जुर्माना

पटना में सड़क सुरक्षा की समीक्षा में बताया गया कि परिवहन विभाग ने बीते करीब चार माह के दौरान करीब 1.38 लाख वाहनों की जांच की, इसमें 17547 पर चालान हुआ.

कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर शहर की तुलना में एनएच पर हेलमेट पहनने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. यह बात हम नहीं बल्कि परिवहन, पुलिस व ट्रैफिक विभाग के आंकड़े बता रहे हैं. पटना में सड़क सुरक्षा की समीक्षा में बताया गया कि परिवहन विभाग ने बीते करीब चार माह के दौरान करीब 1.38 लाख वाहनों की जांच की, इसमें 17547 पर चालान हुआ. जितने वाहनों पर चालान हुआ उसमें औसत हेलमेट नहीं पहनने वालों का औसत कुल चालान का महज 13 प्रतिशत रहा. वहीं पुलिस विभाग द्वारा बीते 10 माह दस दिन में 12.03 लाख चालान काटे गये, इसमें 12033.6 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. परिवहन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर जिले में हेलमेट नहीं पहने वालों की संख्या अधिक है, जबकि बांका जिले में सबसे अधिक लोग हेलमेट पहनते हैं. वहीं पुलिस के रिपोर्ट की बात करे तो पटना और मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक लोग है जो बिना हेलमेट के चलते हैं. जबकि शेखपुरा और अरवल में हेलमेट पहनने वालों की संख्या अधिक है. परिवहन विभाग की जांच एनएच पर होती है, सबसे अधिक सड़क दुर्घटना में मौत भी एनएच पर ही होती है. वहीं पुलिस व ट्रैफिक द्वारा सबसे अधिक चालान शहर में काटे जाते हैं, इसमें स्पॉट चालान से अधिक चालान ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे के आधार पर काटे जाते हैं. इधर, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि विभाग द्वारा एनएच पर सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जाता है. इसमें यह बात सामने आयी है कि पहले की तुलना में इस जांच के कारण एनएच पर हेलमेट पहनने वालों की संख्या बहुत बढ़ी है. यह अच्छी बात है, हमारा प्रयास इसे शत प्रतिशत करने का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel