मुजफ्फरपुर: अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के मौके पर मंगलवार को रेल यात्रियों व आम लोगों को सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग पार करने की जानकारी दी गयी. जंकशन पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने बैनर पोस्टर लगा कर यात्रियों को मानव रहित व सहित समपार फाटक पार करते वक्त सावधानियां बरतने की जानकारी दी. इसके बाद मंगलवार की शाम बीबीगंज स्थित रेलवे गुमटी नंबर 104 पर भी लोगों को इसके बारे में विस्तार से बताया गया.
एरिया मैनेजर ने कहा कि यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को रेलवे हमेशा प्राथमिकता देती है. यही कारण है कि आज रेलवे लगातार आगे बढ़ रहा है. हालांकि, जगह-जगह जागरूकता को लेकर बैनर पोस्टर लगने के बाद भी लोग समपार बंद रहने के बावजूद पार करने की कोशिश करते हैं. इससे कई बार बड़ी दुर्घटना भी घट जाती है. उन्होंने इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आम लोगों को जागरूक होने व सुरक्षित तरीके से रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मानवरहित समपार फाटक को पार करते वक्त लोगों को दोनों तरफ देख लेना चाहिए.
इसके बाद ही फाटक को पार करना चाहिए. मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अलावा रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.