मुजफ्फरपुर : ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता बिजली फॉल्ट को लेकर बहुत परेशान हैं. गायघाट, मोतीपुर, बोचहां, कुढ़नी, साहेबगंज प्रखंड के तहत आनेवाले गांवों के लोगों का कहना है जेई व सहायक अभियंता फोन तक नहीं उठाते हैं. गांव में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने पर उसे बनाने में दो-तीन दिन से अधिक का समय लग जाता है. ऐसे में ग्रामीण निजी मिस्त्री को बुलाकर फेज बनवाने को मजबूर होते हैं. हल्की आंधी-पानी होने पर ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार टूटने, डिस्क पंक्चर आदि होने पर इसे दुरुस्त करने में काफी समय लगता है.
ग्रामीण इलाकों में जितनी लंबी बिजली की लाइन है, उस हिसाब से पावर सब स्टेशनों में लाइनमेन की काफी कमी है. जब फॉल्ट होने पर जेई व सहायक अभियंता फोन नहीं उठाते हैं, तो ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता है. मामले में कार्यपालक अभियंता पश्चिमी छबिंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं का फोन अगर स्थानीय अभियंता नहीं उठाते हैं, तो इसकी लिखित शिकायत करें.