मीनापुर : एनएच-77 पर अब भी धड़ल्ले से शराब की खेप दूसरे जगह भेजी जा रही है. इसका खुलासा शनिवार को हुआ. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी मुख्य मार्ग (एनएच 77) पर छपरा चौक व मुकसूदपुर के बीच में शराब लदी टोयटा कार रेलिंग से टकराकर बाइक में टक्कर मार दी. कार व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर शराब की बोतले बिखर गयी. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोग शराब लूट कर भाग निकले.
Advertisement
रेलिंग से टकरायी शराब लदी कार
मीनापुर : एनएच-77 पर अब भी धड़ल्ले से शराब की खेप दूसरे जगह भेजी जा रही है. इसका खुलासा शनिवार को हुआ. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी मुख्य मार्ग (एनएच 77) पर छपरा चौक व मुकसूदपुर के बीच में शराब लदी टोयटा कार रेलिंग से टकराकर बाइक में टक्कर मार दी. कार व बाइक बुरी […]
स्थानीय लोगों का कहना है है कि बाइक पर हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजीवर गांव के महेंद्र शाही का बेटा व बहू सवार थे. दोनों शहर जा रहे थे. वहीं जख्मी कार चालक मौके से फरार हो गया. घायल चालक किसी निजी क्लिनिक में इलाज करा रहा है. अन्य घायलों को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. सूचना मिलने पर दारोगा एसएन सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने टोयटा को जब्त कर लिया है. कार मुजफ्फपुर से सीतामढ़ी जा रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी पर 25 से 30 कार्टन शराब लदा हुई थी, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. शराब के कार्टून की गिनती अभी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement