Advertisement
केस निबटाने में कोताही पर थानेदारों को निंदन की सजा
मुजफ्फरपुर : क्राइम कंट्रोल को लेकर मंगलवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने जिले के सभी थानेदारों के साथ पुलिस कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग की . सुबह के ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक चले मैराथन मीटिंग ने दो दर्जन से अधिक मामलों का बारीकी से समीक्षा की. केस निष्पादन व क्राइम कंट्रोल में […]
मुजफ्फरपुर : क्राइम कंट्रोल को लेकर मंगलवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने जिले के सभी थानेदारों के साथ पुलिस कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग की . सुबह के ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक चले मैराथन मीटिंग ने दो दर्जन से अधिक मामलों का बारीकी से समीक्षा की. केस निष्पादन व क्राइम कंट्रोल में विफल होनेवाले थानेदारों को निंदन की सजा दी. उन्होंने थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक मामलों के निपटारा में तेजी लाये. गंभीर अपराध के नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी सख्ती के साथ करें. हत्या, लूट आदि मामले को निपटारा में तेजी लाये.
साथ ही कोर्ट में चल रहे मामलों गवाहों को उपस्थित करायें. क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने स्वाधार गृह, बैंक लूट कांड समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा दी. केस के निपटारा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. साथ ही 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखने की भी बात कही. मौके पर सिटी एसपी यूएन वर्मा, टाउन डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय. नगर थानेदार मो़ सुजाउद्दीन, मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद, अहियापुर थानेदार मनोज सिंह समेत सभी थानेदार व ओपी प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement