Advertisement
11 सितंबर को होगा तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का चुनाव
मुजफ्फरपुर : तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गयी है. बिहार राज्य सहकारिता अधिनियम के तहत राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव अधिकारी की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. चुनाव के लिए एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. गत दस जुलाई को मतदाता […]
मुजफ्फरपुर : तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गयी है. बिहार राज्य सहकारिता अधिनियम के तहत राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव अधिकारी की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. चुनाव के लिए एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. गत दस जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. चुनाव तारीख की घोषणा होते ही प्रत्याशियों के बीच सरगर्मी बढ़ गयी है.
756 मतदाता करेंगे मतदान: तिमुल के क्षेत्र में सात जिले हैं. इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, गोपालगंज जिले के 756 मतदाता वोटिंग करेंगे. इन जिलों के पंजीकृत दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष इसके मतदाता होंगे. एक अध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनाव होगा. तिमुल के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है.
उम्मीदवारों की बढ़ी सक्रियता:सहकारी संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर में चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों के बीच सक्रियता बढ़ गयी है. उम्मीदवारों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. चार बार अध्यक्ष रह चुके बीरेंद्र राय, पूर्व अध्यक्ष राम संजीवन राय की सुशीला देवी, नागेश्वर राय पूर्व में ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है. बीरेंद्र राय ने कहा कि वे वर्ष 1991 से 2008 तक तिमुल के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा तिमुल के उत्थान के लिए काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement