Advertisement
आक्रोशित दवा व्यवसायी के परिजनों का थाने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कालीबाड़ी रोड निवासी दवा दुकानदार राज रंजन राजू रहस्यमय ढंग से लापता है. मुशहरी के रजवाड़ा में उनकी दवा दुकान है. मंगलवार की दोपहर वे अपने छोटे बेटे प्रियांशु के साथ अपने एक मित्र से मिलने निकले थे. पक्की सराय चौक पर उन्हें छोड़ बेटा घर चला आया. देर शाम […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कालीबाड़ी रोड निवासी दवा दुकानदार राज रंजन राजू रहस्यमय ढंग से लापता है. मुशहरी के रजवाड़ा में उनकी दवा दुकान है. मंगलवार की दोपहर वे अपने छोटे बेटे प्रियांशु के साथ अपने एक मित्र से मिलने निकले थे. पक्की सराय चौक पर उन्हें छोड़ बेटा घर चला आया. देर शाम उनका मोबाइल बंद होने पर परिजनों को चिंता हुई.
खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिले, तो पत्नी स्वेता सिन्हा ने थाने में शिकायत की. इस मामले में पुिलस के शिथिल रवैये से आक्रोशित परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दवा व्यवसायी के तीनों मोबाइल नंबर को सर्विलांस शाखा को उपलब्ध करा दिया है. कॉल डिटेल मिलने पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.
मित्र से मिलने की बात कह निकले थे घर से : दवा दुकानदार राजू मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर से उमेश नाम के एक मित्र से मिलने की बात कह बेटे के साथ निकले थे. पक्की सराय चौक स्थित एचडीएफसी एटीएम केंद्र के पास उन्हें छोड़ दिया. करीब ढाई बजे पत्नी स्वेता सिन्हा को फोन किया. कच्ची-पक्की में मित्र से नहीं मिलने पर दुकान लौट जाने की जानकारी दी. साथ ही घर लौटने के लिए बेटे को बाइक लेकर दुकान पर बुलाया. शाम करीब चार बजे पत्नी ने उन्हें फोन किया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. कुछ देर बाद फिर फोन किया, तो कॉल डाइवर्ट था. उनका मोबाइल रिसीव करनेवाली एक महिला अपने आपको मधुबनी जिले की रहनेवाली बता रही थी.
सिटी एसपी से शिकायत
मोबाइल स्विच ऑफ और कॉल डाइवर्ट हो जाने के बाद परिजनों को चिंता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिले, तो पत्नी स्वेता सिन्हा मिठनपुरा थाने पहुंच उनके गायब होने की लिखित शिकायत की. बुधवार को थाने पर जब परिजन पहुंचे, तो उन्हें कोई भी कार्रवाई नहीं किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद स्वेता सिन्हा परिजनों के साथ सिटी एसपी कार्यालय पहुंच इसकी शिकायत की. सिटी एसपी ने सभी को थाने पर जाने को कहा.
हंगामे के बाद हरकत में आयी पुलिस
सिटी एसपी के निर्देश के बाद स्वेता सिन्हा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची, तो वहां कोई भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. मुंशी ने डेढ़ घंटे इंतजार करने को कहा. इस पर पीड़ित परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आक्रोश देख मुंशी ने भागना चाहा, लेकिन सभी ने घेर लिया. धक्का-मुक्की भी हुई. सूचना गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारी और प्रभारी थानेदार एसडी राम आनन-फानन में थाने पहुंचे.
सीसीटीवी खंगाला
मंगलवार अपराह्न तीन बजे गायब दवा व्यवसायी को रजवाड़ा के एक चालक ने सतपुरा गुमटी के पास बाइक सवार के साथ देखा था. उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी सरैयागंज स्थित सीसीटीवी कैमरा के सर्वर कक्ष पहुंच शहर के पक्की सराय, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा और पानी टंकी चौक पर लगे सीसीटीवी को खंगाला है. पक्की सराय चौक स्थित सीसीटीवी कैमरे में उनके पुत्र सुधांशु और प्रियांशु की तस्वीर कैद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement