Advertisement
जाप का चक्का जाम, लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर : बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी में शनिवार को शहर में हंगामा, प्रदर्शन और चक्का जाम किया. सुबह से ही शहर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताआें पर पुलिस ने लाठियां भी चलाईं,जिससे 15-20 कार्यकर्ता घायल हो गए. सुबह सात बजे से ही […]
मुजफ्फरपुर : बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी में शनिवार को शहर में हंगामा, प्रदर्शन और चक्का जाम किया. सुबह से ही शहर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताआें पर पुलिस ने लाठियां भी चलाईं,जिससे 15-20 कार्यकर्ता घायल हो गए.
सुबह सात बजे से ही जन अधिकार पार्टी का आंदोलन शुरू हो गया. सबसे पहले प्रदर्शनकारी सरैयागंज टावर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी की. करीब ढाई घंटे तक यहां पार्टी के लोग जमे रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा ंंदिया. सरैया गंज के बाद पार्टी करने वाले मेंहदीहसन चौक पहुंचे. सुबह दस बजे यहां जाम कर दिया गया. आधे घंटे तक चौक पर हंगामा होता रहा. जूरन छपरा इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया . इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां भी जाप कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर हंगामा किया.
कंपनीबाग पर प्रदर्शनकारियों पर चलीं लाठियां
दोपहर 12 बजे कंपनी बाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं. इसमें करीब 15 से 20 कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए. घायल होने वालाें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थी. सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचते ही प्रदर्शनकारी हंगामा करने लगे.पुलिस की हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
नेताओं का आरोप, पुलिस ने की बर्बरता
लाठी चलने से घायल नेताओं ने कहा कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई. युवा प्रकोष्ठ के संजीत यादव ने कहा कि वह आॅटो पर बैठकर संबोधन कर रहे थे,तभी पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दीं. नैनवारसी ने कहा कि उनकी हाथ में चोट आई है . इस लाठीचार्ज में कई बुजुर्ग महिलाएं भी चोटिल हो गईं. धर्मवती देवी ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से उनके नाक में चोट आई है.
बंद को बताया सफल
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव तमन्ना हाशमी ने बंद को पूरी तरह से सफल बताया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगाकर इस आयोजन को सफल बनाया. बंद को सफल बनान में विवेक भारद्वाज, शुभम कुमार, रंजन यादव, आकाश यादव, शंभु कुमार, धनंजय कुमार, शमीम नगवारा, संजय चौधरी आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement