मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 24 दिन शेष बचे हैं, लेकिन कांवरिया पथ में अब तक बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू नहीं हुआ है. मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. बारिश में बिजली का काम करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में कब मेंटेनेंस का काम कांवरिया पथ में शुरू होगा. कांवरिया पथ में पांच पावर सब स्टेशन भिखनपुरा, बेला, मिस्कॉट, चंदवारा व सिकंदरपुर से बिजली की आपूर्ति होती है. वहीं, कांवरिया पथ में मंदिर से कुछ दूरी पर प्रभात सिनेमा हॉल के मोड़ पर 11 हजार पोल के ऊपर का हिस्सा झूका हुआ है. उसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया.
Advertisement
खतरा : कांवरिया पथ में 11 हजार का पोल झुका
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 24 दिन शेष बचे हैं, लेकिन कांवरिया पथ में अब तक बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू नहीं हुआ है. मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. बारिश में बिजली का काम करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में कब मेंटेनेंस का काम कांवरिया पथ में शुरू होगा. कांवरिया […]
गौरतलब हो कि श्रावणी मेला के दौरान हजारों की संख्या में कांवरियों की भीड़ रहती है. पिछले साल उसी पोल के पास भगदड़ भी हुई थी. इसी तरह रामदयालु से लेकर गरीबस्थान मंदिर तक कई जगह पोल पर तार का जंजाल है, जिसे दुरुस्त करना है. कांवरिया पथ में कई जगह ट्रांसफॉर्मर की ऊंचाई जमीन से महज 6 से 7 फीट की ऊंचाई पर है. साथ ही जिन पावर सब स्टेशन से कांवरिया पथ में बिजली आपूर्ति होती है, उन पीएसएस को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. सिकंदरपुर पीएसएस से गरीबस्थान मंदिर व आस-पास के कांवरिया ठहराव स्थल पर बिजली आपूर्ति होती. लेकिन, इस पीएसएस में घास-पात उग आयी हैं. इसी तरह अन्य चार पीएसएस को जल्द दुरुस्त करने की जरूरत है. मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि बिजली मेंटेनेंस को लेकर सर्वे का काम शुरू है. कांवरिया पथ में अधिकांश जगह एलटी लाइन को केबल वायर में बदल दिया गया है. दो तीन दिन के बाद मेंटेनेंस काम शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement