Advertisement
ट्रेन पर चढ़ रहे सीटीआइ का पैर फिसला, गिरने से मौत
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली सुपरफास्ट (12553) की चपेट में आने से बरौनी के चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआइ) की मौत हो गयी. घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. मृत सीटीआइ दशरथ महालीरांची के विवेकानंद मेमोरियल स्कूल के समीप न्यू नगर के रहनेवाले थे. इस घटना से आक्रोशित टीटीइ ने […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली सुपरफास्ट (12553) की चपेट में आने से बरौनी के चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआइ) की मौत हो गयी. घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. मृत सीटीआइ दशरथ महालीरांची के विवेकानंद मेमोरियल स्कूल के समीप न्यू नगर के रहनेवाले थे. इस घटना से आक्रोशित टीटीइ ने शव को जंक्शन के पूछताछ काउंटर के पास रख कर हंगामा किया. स्थिति जब नियंत्रित हुई, तब रेल कर्मचारियों व अन्य टीटीइ ने उनके शव पर फूल-माला चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की.
जानकारी के अनुसार, बरौनी से वैशाली सुपरफास्ट में टिकट जांच कर सीटीआइ दशरथ महाली मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. उन्हें सोनपुर तक टिकट जांच करने की जिम्मेदारी मिली थी. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से खुलने पर वे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे चले गये.
सिर में चोट लगने के साथ उनका दाहिना हाथ पूरी तरह डैमेज हो गया. हल्ला होने पर चेन पुलिंग व इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी गयी. इसके बाद उन्हें नीचे से निकाल कर प्राथमिक उपचार के साथ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच वे पूरी तरह बेहोश थे. गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, जब उनकी स्थिति बिगड़ गयी, तो मां जानकी अस्पताल से रेफर करा उन्हें एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल पटना ले जाया जा रहा था.
लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें रुक गयीं. दोबारा जब मां जानकी अस्पताल ले जाया गया, तो डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीटीआइ की पत्नी के बयान पर रेल थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दशरथ महाली के दो पुत्र व दो पुत्री हैं.
डीसीएम पर नाराज थे आक्रोशित टीटीई, कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरपुर : बरौनी के स्पेशल स्क्वाॅड (रेड) के सीटीआइ दशरथ महाली की मौत के लिए उनके साथी टीटीइ सोनपुर रेल मंडल के डीसीएम को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. घटना के बाद जंक्शन व अस्पताल में पहुंचे टीटीइ ने डीसीएम के खिलाफ नारेबाजी कर सोनपुर रेल मंडल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. साथी कर्मियों का कहना था कि सोनपुर रेल मंडल में समय से ज्यादा ड्यूटी ली जा रही है.
टीटीइ हमेशा काम के दबाव में रहते हैं. जब पहले से दशरथ महाली की ड्यूटी मुजफ्फरपुर जंक्शन तक ही लगी थी, फिर डीसीएम ने क्यों सोनपुर तक टिकट जांच का निर्देश दिया? अचानक मिले निर्देश के बाद हड़बड़ी में जब ट्रेन पर दशरथ महाली सवार होने लगे, तो इसी दौरान हादसा हुआ. हालांकि, मौके पर पहुंचे सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडे ने इस तरह की बात से इनकार किया है.
एडीआरएम पीके सिन्हा देर शाम जंक्शन पहुंच हालात का जायजा लिया. सीनियर डीसीएम ने कहा कि नौकरी के दौरान सीनियर अधिकारियों का निर्देश मिलते रहता है. हम सभी को सावधानी से ड्यूटी करनी चाहिए. घटना काफी दुखद है. परिजनों को रेलवे नियमों के तहत जो मुआवजे का प्रावधान है, वह उपलब्ध दिया जायेगा. घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमें डीएनइ वन, सीनियर डीएसओ व सीनियर डीसीएम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement