Advertisement
आक्रोश की आड़ में उपद्रव, मेहमानों को भी नहीं छोड़ा
सरैया : थानाक्षेत्र के अभिछपरा गांव में युवक की मौत के भड़के आक्रोश की आड़ में एक पक्ष के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया. बारातियों व सरातियों की पिटाई और उनके वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही लड़की पक्ष सहित अन्य घरों को भी फूंकने की योजना थी, जिसे स्थानीय लोगों ने […]
सरैया : थानाक्षेत्र के अभिछपरा गांव में युवक की मौत के भड़के आक्रोश की आड़ में एक पक्ष के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया. बारातियों व सरातियों की पिटाई और उनके वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही लड़की पक्ष सहित अन्य घरों को भी फूंकने की योजना थी, जिसे स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया. हालांकि उपद्रवियों ने दुल्हन व दूल्हा सहित रिश्तेदारों की पिटाई करने के साथ घर में रखा कपड़ा, जेवर व खाने-पीने का सामान भी लूट लिया.
नंद किशोर राय की पुत्री पिंकी की शादी के लिए अभिछपरा में बुधवार को सुबह से ही चहल-पहल थी. पारू थाना के बाजितपुर से बरात आयी थी. रात करीब साढ़े 10 बजे बरातियों के जनवासे से करीब 100 मीटर दूर स्थित लड़की के दरवाजे तक पहुंचने तक मंजर पूरी तरह बदल गया. डीजे की धुन पर नाचते-गाते निकले बराती कुछ ही देर में जो कुछ हुआ, उसके बाद जान बचाने के लिए भागने लगे. युवक की मौत की खबर पर गुस्साये मांझी समाज के सैकड़ों लोगों ने नंद किशोर राय के घर पर लाठी-डंडे से लैस होकर दो तरफ से हमला बोल दिया. जो जहां मिला, उसे ही दौड़ा कर पीटा.
जनवासे से लड़की के घर तक खड़ी आठ कार, एक टेंपो व नौ बाइक को क्षतिग्रस्त करने के बाद फूंक दिया. आरोपित मुकेश के दरवाजे पर खड़ी कार व चार मोटरसाइकिल भी आग के हवाले कर दी. नवल किशोर के पड़ोसी ने बताया कि अचानक उनके घर में भी दर्जनभर लोग घुस गये. उन्होंने रोकना चाहा, तो पिटाई शुरू कर दी. उनकी पत्नी को भी पीटा. शादी में शामिल होने के लिए एक लड़की आयी थी. उसके पास आठ-दस हजार रुपये का गिफ्ट था, जिसे छीनने के साथ ही उसकी बेरहमी से पिटाई की.
दिन भर लगा रहा नेताओं का जमावड़ा
घटनास्थल पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही विधायक कोष से दाह संस्कार के लिए मृतक के पिता वासुदेव मांझी को राशि उपलब्ध करायी. वहीं राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने भी मृतक के परिवार से मिलकर दोषी पर कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग की. घटनास्थल पर मुखिया पुत्र श्याम कुमार सिंह, बसपा नेता शंकर महतो व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदुमन कुशवाहा, अशरफी राउत, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, मुनचुन सिंह, सुनील द्विवेदी सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर गांव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की.
20 घंटे बाद बहाल हुई बिजली : तोड़फोड़ व आगजनी के कारण अभिछपरा में बुधवार की रात से ही बिजली गायब थी. कई जगहाें पर तार क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे करीब 20 घंटे बाद दुुरुस्त किया जा सका. जेई वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब आठ बजे बिजली आपूर्ति चालू की जा सकी.
केरोसिन छिड़क कर घर में आग लगाने की हुई कोशिश
सरैया. उपद्रवी मिट्टी तेल डालकर आरोपित और लड़की के घर में आग लगाने की तैयारी में थे. लाठी-डंडे से वे जो भी सामने दिखता, उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. इसके चलते भगदड़ की स्थिति बन गयी. सरातियों के साथ ही बराती भी जान बचाकर भागने लगे. हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे आस-पास के गांवों के लोगों ने उपद्रव का विरोध किया. इसके चलते एक बोलेरो व दो बाइक को क्षतिग्रस्त करके ही छोड़ दिये. वे फुस पर मिट्टी तेल डालकर वाहनों में आग लगा रहे थे. बताते हैं कि नंद किशोर के घर में भी कुछ लोग दरवाजे के रास्ते अंदर घुसे, जबकि कई लोग बाहर से ही फुस में आग लगाकर आंगन में फेंक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement