29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए छह घंटे तक रोड जाम

मुजफ्फरपुर : महीनों से बिजली संकट से जूझ रहे मनियारी थाना क्षेत्र के भिखनपुर सैफ गांव के ग्रामीणों का सब्र शनिवार को टूट गया. शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से बिजली गायब थी. एस्सेल के शिकायत नंबर पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को भिखनपुर सैफ चौक को […]

मुजफ्फरपुर : महीनों से बिजली संकट से जूझ रहे मनियारी थाना क्षेत्र के भिखनपुर सैफ गांव के ग्रामीणों का सब्र शनिवार को टूट गया. शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से बिजली गायब थी. एस्सेल के शिकायत नंबर पर कोई जवाब नहीं मिल रहा था. आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को भिखनपुर सैफ चौक को जाम कर दिया. इस दौरान कई बाइक सवारों को लोगों ने पिटाई कर दी. कुछ बाइकों भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जाम से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मुशहरी सीओ व मनियारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद उनके समक्ष एस्सेल के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर काम दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया,

तब जाकर जाम शाम पांच बजे समाप्त हुआ. स्थानीय लोगों का कहना था कि एक तो यहां 24 घंटे में मुश्किल से छह घंटे बिजली मिलती है. आये दिन जर्जर तार टूटते रहते हैं. ठीक वोल्टेज नहीं रहता है. कई बार एस्सेल के अधिकारियों को कहा गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस भीषण गर्मी में घर में रहना मुश्किल है. इतना कुछ हाेने के बाद शाम को एक घंटे के लिए बिजली आयी और फिर कट गयी.

पूर्व मुखिया अजहरूल हक निराले ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व यहां जर्जर तार बदलने को लेकर वह एस्सेल के अधिकारी ऋतेश निगम से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द काम होगा, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ. वहीं, यहां की बिजली को मारकन फीडर से जोड़ दिया जाये. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि तार टूटा था, जिसे जोड़ा गया है. इसके बाद फिर टूट गया. ट्रांसफॉर्मर पर ओवरलोड था. दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर लोड शिफ्ट कर बिजली चालू की गयी. एक सप्ताह से दस दिन के भीतर वहां बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.
सुबह में तीन घंटे गुल रही बिजली : 33 केवी एमआइटी फीडर सिंगल फेज हो जाने के कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े 40 हजार आबादी की बिजली शनिवार की सुबह छह से नौ बजे तक बंद रही. इन दोनों पीएसएस के बंद होने से ब्रह्मपुरा, दाउदपुर, सिकंदरपुर, वाणिज्य कॉलेज, ढलानी पंप से जलापूर्ति सुबह में ठप रही. ऐसे में बैरिया, कोल्हुआ, दामोदरपुर, एमआइटी, लक्ष्मी चौक, नूनफर, संजय सिनेमा रोड, बीबीगंज, महेश बाबू चौक, बृज बिहारी लेन, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, जूरन छपरा, छोटी सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, पंकज मार्केट, गरीबस्थान रोड सहित चार दर्जन से अधिक मोहल्लों में सुबह में बिजली व पानी के संकट की स्थिति थी.
लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान, दी चेतावनी: कटरा. प्रखंड परिसर में 12 जून को 63 केबी का नया ट्रांसफार्मर लगने के एक घंटे बाद ही बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. स्थानीय निवासी दिनेश चौधरी ने कहा कि गांव व प्रखंड मुख्यालय में एक ही ट्रांसफार्मर होने से लो वोल्टेज की समस्या रहती है. शिकायत के बाद भी विभाग ने कोई सार्थक प्रयास नहीं किया. अविलंब ट्रांसफार्मर नहीं लगा, तो प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
भिखनपुर सैफ गांव की बिजली मारकन फीडर से जोड़ने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें