Advertisement
मुजफ्फरपुर : एइएस संदिग्ध तीन बच्चों की मौत
एसकेएमसीएच. 24 घंटे के अंदर आठ बच्चों की गयी जान एसकेएमसीएच में छह बच्चों की पहले हो चुकी है मौत सुबह में लाये गये बच्चे ने भी दम तोड़ा मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में इलाज के दौरान गुरुवार को एइएस से पीड़ित तीन बच्चों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया. पहले बच्चे की […]
एसकेएमसीएच. 24 घंटे के अंदर आठ बच्चों की गयी जान
एसकेएमसीएच में छह बच्चों की पहले हो चुकी है मौत
सुबह में लाये गये बच्चे ने भी दम तोड़ा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में इलाज के दौरान गुरुवार को एइएस से पीड़ित तीन बच्चों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया. पहले बच्चे की मौत सुबह में हुई. इसके बाद दोपहर में दो बच्चों की मौत हो गयी.
इस तरह चौबीस घंटे के अंदर एइएस व उसके लक्षणों वाले आठ बच्चों की मौत हो चुकी है. गर्मी व उमस के बढ़ते ही बीमारी का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. एसकेएमसीएच में मृत बच्चों को घर ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन उपलब्ध कराया गया.
अस्पताल से मिले पैथोलॉजी रिपोर्ट में बच्चों में एइएस से पीड़ित होने की बात बतायी गयी थी. डॉक्टर तीनों बच्चों को एइएस से पीड़ित मान कर इलाज कर रहे थे. जिन बच्चों की जान गयी, उनमें सीतामढ़ी के परसौनी थाने के सरखौली गांव निवासी मुतीम अंसारी के दो माह का पुत्र मो नाहिद, मोतिहारी के मेहसी थाने के भीमपुर गांव निवासी
श्याम बाबू सहनी का सात वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व हथौड़ी के धर्मेंद्र पासवान का पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार हैं. अंकुश को सुबह में ही भरती कराया था. संदीप और मो नाहिद को 11 जून को भरती कराया गया था. यहां इस बीमारी के लक्षणों से पीड़ित छह बच्चों की पहले भी मौत जनवरी से जून माह के बीच हाे चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement