मुजफ्फरपुर : एटीएम में कैश लोड करने वाली एजेंसी सीएमएस के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे. इससे जिले में करीब 300 एटीएम में कैश लोडिंग का काम बाधित रहा. इस हड़ताल के कारण उत्तर बिहार के मोतिहारी, बेतिया, बगहा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, छपरा, सीवान, हाजीपुर जिले में करीब 2000 एटीएम में कैश लोड नहीं हुआ.
ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काटना पड़ा. भगवानपुर आइजी कॉलोनी स्थित सीएमएस कार्यालय में कैश लोड करने वाले करीब सौ कर्मचारियों ने कैश वैन लगा कर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि हमलोग सालों से काम कर रहे है. लेकिन नोट शॉटेज का गलत क्लेम डालकर एफआइआर की धमकी मिल रही है. कर्मियों ने एजेंसी के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद आत्मदाह करेंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुजीत, राजन, मनीष कुमार, पंकज, बबलू, कुंदन सहित अन्य मौजूद थे.
बैंक अधिकारी बोले, सभी एटीएम प्रभावित नहीं: सेंट्रल बैंक के एसआरएम एके मिश्रा ने बताया कि सभी एटीएम इस एजेंसी के हवाले नहीं हैं. 50 प्रतिशत से अधिक एटीएम ब्रांच से अटैच हैं. हड़ताल जल्द खत्म नहीं हुई, तो दूसरी एजेंसी से काम होगा. पीएनबी के एटीएम सेल के मुख्य प्रबंधक एसपी तिवारी ने कहा कि आधे से ज्यादा एटीएम ब्रांच से जुड़े हैं, लेकिन इस हड़ताल से थोड़ी परेशानी हुई है. इसका निदान जल्द निकल जायेगा.
मंगलवार को थोड़ा-बहुत काम हुआ, बुधवार से काम बंद है. कर्मियों की मांग को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है. वरीय अधिकारी कर्मियों से वार्ता करेंगे. क्लेम के मामले में पैसे रिकवर नहीं होने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई होगी. हड़ताल खत्म नहीं होती है, तो कंपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर एटीएम में कैश लोडिंग शुरू करेगी.
