Advertisement
बालिका गृह की बेटियों को कहीं नौकरानी बनाया, तो कहीं गार्ड कर रहा है शोषण
मुजफ्फरपुर : सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं, राज्य के कई अन्य जिलों के बालिका व बाल गृह में भी गड़बड़ी और शोषण की शिकायतें मिली हैं. कहीं उन्हें अधीक्षक के यहां नौकरानी बनाया जाता है तो कहीं गार्ड ही उनका शोषण कर रहा है. पटना सहित कई बड़ शहरों में चलने वाले ऐसे गृह के बारे […]
मुजफ्फरपुर : सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं, राज्य के कई अन्य जिलों के बालिका व बाल गृह में भी गड़बड़ी और शोषण की शिकायतें मिली हैं. कहीं उन्हें अधीक्षक के यहां नौकरानी बनाया जाता है तो कहीं गार्ड ही उनका शोषण कर रहा है. पटना सहित कई बड़ शहरों में चलने वाले ऐसे गृह के बारे में टाटा इंस्टीच्यूट आफ सोशल साइंस की टीम कोशिश ने सवाल उठाये हैं.
मुजफ्फरपुर में मामला सामने आने पर सरकार और प्रशासन हरकत में आया है. मुकदमा दर्ज कर अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. टीम ने बीते 15 मार्च को कल्याण विभाग के मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इससे पहले टीम ने पूरे राज्य में चलने वाले बालिका व बाल गृहों का ऑडिट किया था. इसके बाद अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी.
रिपोर्ट के चार पन्नों में इन बालिका गृहों की स्थिति के बारे में हकीकत बतायी गयी है. कोशिश की टीम ने पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर समेत कई बड़े शहरों में चल रहे बालिका गृहों का ऑडिट किया था.रिपोर्ट के अनुसार कई बालिका गृह व बाल गृह में बच्चियों या बच्चों को टॉर्चर किया जा रहा है.
मामला सामने आने पर हरकत में आया प्रशासन
कोशिश टीम की रिपोर्ट के अनुसार बालिका गृह में सुरक्षा की जिम्मा संभाल रहे गार्ड भी बेटियों का शोषण कर रहे हैं. गार्ड के अलावा अधीक्षक के यहां बालिका गृह की बच्चियों को नौकरानी के रूप में भेजा जाता है. इसके अलावा बच्चे जो शिकायत करते हैं वह भी शिकायत बॉक्स से हटा दिया जाता है. रिपोर्ट में जिक्र है कि एक बालिका गृह में महिला कर्मचारी बच्चियों को अश्लील मैसेज लिखने पर जोर देती है.
हमलोगों ने समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर ही पूर राज्य के 110 बाल गृह, बेगर होम, वृद्धाश्रम की जांच की थी. कुछ जगहों पर बालिका गृह से यौन शोषण के मामले सामने आए. इसकी रिपोर्ट हमलोगों ने सरकार को दे दी.
तारीक, कोशिश टीम के सदस्य
दूसरे बाल गृहों के बारे में जानकारी मिली है. सभी की जांच की जायेगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement