23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर : मोदी

मुशहरी : मुशहरी प्रखंड के मणिका स्थित बाबा बनबारी नाथ मठ में रविवार को नौ दिवसीय श्रीरामकथा महायज्ञ का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि कथा सुनकर लोगों को मोक्ष मिल सकता है. ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग भगवान की पूजा करते हैं और उनके जीवन से प्रेरणा […]

मुशहरी : मुशहरी प्रखंड के मणिका स्थित बाबा बनबारी नाथ मठ में रविवार को नौ दिवसीय श्रीरामकथा महायज्ञ का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि कथा सुनकर लोगों को मोक्ष मिल सकता है. ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग भगवान की पूजा करते हैं और उनके जीवन से प्रेरणा नहीं लेते, तो वो पूजा भी बेकार है.
भगवान के जीवन को जानना और उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना ही किसी भी कथा श्रवण का उद्देश्य होता है. भाजपा सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है़ सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण होगा़ जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. श्री मोदी ने ग्रामीणों से कहा कि यज्ञ के बाद पटना आइए, मठ के विकास पर विचार किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता को साधुवाद दिया कि उन्होंने बेबी कुमारी को निर्दलीय जिताया. प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद सह श्रीरामजन्मभूमि धार्मिक न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष सह विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य डॉक्टर रामविलास वेदांती ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाया है. वह दिन शीघ्र ही आयेगा जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा.
मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने मणिका मठ को 16वीं शताब्दी का बताते हुए इसका विकास करने का आग्रह किया. समारोह की अध्यक्षता मुशहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने की. मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सांसद अजय निषाद ने किया. मुखिया सह मुख्य यजमान अरविंद कुमार सिंह, जयकिशुन सहनी, शंभू शर्मा, चंद्रमणि पाठक आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का मणिका में श्रीराम कथा हनुमान कथा में जाने के क्रम में रामदयालु कारगिल पेट्रोल पंप के पास भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय के नेतृत्व में फूल माला के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक वीणा देवी, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, डाॅ अशोक शर्मा, अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदा देवी, अशोक झा, हरिमोहन चौधरी, जिला महामंत्री मनोज तिवारी, अरविंद सिंह, मुकेश चंद्रवंशी, जिला मंत्री धर्मेंद्र साहू, आदर्श कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार, टिंकू शुक्ला, विकास चौबे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel