Advertisement
भारत व नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध
मुजफ्फरपुर : नेपाल के सांसद प्रमोद साह, दिल कुमारी साह, विधायक भरत साह, दिलीप साह, गौरी नारायण साहू, नीरा कुमारी व नेपाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप साह का शनिवार को जिला तैलिक साहू सभा की ओर से सम्मानित किया गया. मेयर सुरेश कुमार के ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर, तैलिक […]
मुजफ्फरपुर : नेपाल के सांसद प्रमोद साह, दिल कुमारी साह, विधायक भरत साह, दिलीप साह, गौरी नारायण साहू, नीरा कुमारी व नेपाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप साह का शनिवार को जिला तैलिक साहू सभा की ओर से सम्मानित किया गया.
मेयर सुरेश कुमार के ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर, तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू व भूपाल भारती ने सभी अतिथियों को शॉल व पुष्प-गुच्छ देकर अभिनंदन किया. नेपाल के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भारत व नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. दोनों देश एक दूसरे के पूरक हैं. उन लोगों ने कहा कि भारत आने पर लगता है कि हम अपने घर में हैं. जनप्रतिनिधियों ने भारत- नेपाल की मैत्री को और अधिक आगे ले जाने पर जोर दिया.
सभी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेपाल यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती मिल रही है. पीएम का विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरने से न सिर्फ भारत, बल्कि मित्र राष्ट्र नेपाल को भी सभी दृष्टिकोण से फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement