बैरिया में ट्रक से कुचल बाइक सवार की मौत, कई वाहनों में तोड़फोड़
24 May, 2018 6:20 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस पड़ाव के गेट नंबर तीन के समीप बुधवार रात साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्राेशित लोगों ने करीब तीन […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस पड़ाव के गेट नंबर तीन के समीप बुधवार रात साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्राेशित लोगों ने करीब तीन दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.
सीतामढ़ी जा रही एक बस के यात्रियों के साथ मारपीट कर उन्हें उतार दिया गया. इसी क्रम एक यात्री का सिर भी लोगों ने फोड़ दिया. इस दौरान बैरिया बस पड़ाव में भगदड़ की स्थिति हो गयी. सूचना मिलते ही अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगाें को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच पुलिस ने जाम हटाने के लिए उपद्रवियों पर लाठी चार्ज कर दिया. मृतक की बहन समेत पांच को हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार, चंद्रकला देवी ब्रह्मपुरा थाने के कृष्णाटोली मोहल्ले में रहती हैं. उनका छोटा भाई अमृतांशु उर्फ छाेटू भगत (22 वर्ष) पंजाब में मजदूरी करता था. वह 15 दिन पूर्व शहर आया था. बुधवार को वह अपने भांजे की बाइक लेकर अपने दोस्त देवरिया के श्रवण के साथ बैरिया पेट्रोल लेने गया था. वहां से लौटने के क्रम में चांदनी चौक से जीरोमाइल जा रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. छोटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










