मुजफ्फरपुर: मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित फौकानिया/मौलवी की परीक्षा शहर के आठ केंद्रों पर होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार ने आदेश जारी कर सभी केंद्रों पर 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया है.
आदेश 19 से 25 मई के बीच लागू रहेगा. परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास माइक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग नहीं करने, पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों, दंडाधिकारियों के अलावा अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी.
परीक्षा केंद्रों का नाम
मदरसा इसलामिया आरबिक कॉलेज, राजकीय कृत द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय, विद्या बिहार उच्च विद्यालय, रमेश रानी बालिका उच्च विद्यालय, मदरसा दारुल टकमील कुर्बान रोड चंदवारा, तिरहुत एकडेमी उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय में केंद्र बनाये गये हैं.