23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइकर्स गैंग के टारगेट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी

मुजफ्फरपुर : जिले के ग्रामीण इलाकों में बाइकर्स गैंग का आतंक है. गिरोह के शातिर अपराधी हर तीसरे दिन एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को निशाना बना रहे हैं.पिछले एक माह में (17 अप्रैल से 17 मई) इस गैंग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लूट व छिनतई की दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें 11 […]

मुजफ्फरपुर : जिले के ग्रामीण इलाकों में बाइकर्स गैंग का आतंक है. गिरोह के शातिर अपराधी हर तीसरे दिन एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को निशाना बना रहे हैं.पिछले एक माह में (17 अप्रैल से 17 मई) इस गैंग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लूट व छिनतई की दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें 11 वारदात अलग-अलग फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई है.

इस दौरान नौ मई को सकरा थाने के बाजितपुर में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने महिला फाइनेंस कर्मी आशा कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. लूट व छिनतई के सभी मामलों में पीड़ित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन, अधिकतर मामलों में कार्रवाई बस फाइलों तक ही सिमट कर रह गयी.
कार्यालय से रेकी करते हैं शातिर
बाइक सवार बदमाश फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से ही उनके कर्मचारियों का पीछा करते हैं.
सुनसान जगह देखकर हथियार दिखाकर पैसों से भरा बैग छीन लेते हैं. विरोध करने पर मारपीट व गोली मारने से भी पीछे नहीं हटते हैं. तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश सभी थानेदार को दिया था. लेकिन, इसपर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया. वर्तमान एसएसपी हरप्रीत कौर ने बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया है.
पुलिस की नजर में अधिकांश मामले संदेहास्पद. मोतीपुर, सकरा व देवरिया इलाके के एक ही कंपनी फाइनेंस कंपनी कर्मी से दो से अधिक बार लूट की वारदात हो चुकी है.
पुलिस इस तरह के अधिकांश लूट व छिनतई की घटना को संदेहास्पद मान रही है. एक-दो मामले में जांच के दौरान ऐसे वारदात को झूठा पाया भी गया है.
हर दूसरे-तीसरे दिन लूट व छिनतई की घटनाएं
एक माह में 11 कर्मियों को बना चुके हैं निशाना
, 23 लाख 52 हजार लूटे
यहां कर्मी से हुई लूट
17 अप्रैल : कांटी में विकास कुमार से डेढ़ लाख , सकरा में लालबाबू सिंह से 84 हजार
18 अप्रैल : सरैया में रविभूषण कुमार से चार लाख 78 हजार
18 अप्रैल : सरैया के मनिकपुर में खलील अहमद से डेढ़ लाख
25 अप्रैल : साहेबगंज में सूर्यदेव कुमार से डेढ़ लाख
6 मई : मोतीपुर में सुजीत कुमार से एक लाख 10 हजार
8 मई : कांटी में रंजन कुमार से एक लाख 45 हजार
9 मई : सकरा में 50 हजार
12 मई : मुरौल में मुकेश राज से एक लाख 75 हजार
13 मई : कुढ़नी में गौतम कुमार से 65 हजार
16 मई : मुरौल में राजेश कुमार से सात लाख 95 हजार
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel