Advertisement
आंधी से उत्तर बिहार में पांच मरे, सैकड़ों पेड़ धराशायी
मुजफ्फरपुर/पटना : उत्तर बिहार सहित सूबे के कई हिस्सों में रविवार की देर रात आंधी-तूफान और बारिश से दस लोगों की मौत हो गयी. इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. खासकर आम, लीची व केले की फसलों को भारी क्षति पहुंची है. आंधी-पानी के दौरान कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. शहर में लगे […]
मुजफ्फरपुर/पटना : उत्तर बिहार सहित सूबे के कई हिस्सों में रविवार की देर रात आंधी-तूफान और बारिश से दस लोगों की मौत हो गयी. इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. खासकर आम, लीची व केले की फसलों को भारी क्षति पहुंची है. आंधी-पानी के दौरान कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. शहर में लगे कई होर्डिंग उखड़ गये. इस दौरान सड़क यातायात बाधित हुआ. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. कई जिलों में 14 व 15 मई को आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गयी है.
आंधी-तूफान से मुजफ्फरपुर में दो, समस्तीपुर में दो व दरभंगा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पारू प्रखंड क्षेत्र में रविवार देर रात लालू छपरा गांव निवासी स्व. राम सेवक भगत के 36 वर्षीय पुत्र रणजीत कुमार भगत अपने घर में सोये थे. बगल में एक सेमर का पेड़ टूट कर उनके घर पर गिर गया. इसमें दबकर उनकी मौत हो गयी. यह संयोग था कि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ मायके गयी थी. इसलिए उनकी जान
बच गयी. उधर, थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में तूफान से दीवार गिर जाने से विश्वनाथ सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी की भी मौत हो गयी.
वहीं, सारण जिले में दो महिलाओं की जान चली गयी. इसमें से एक की मौत पेड़ गिरने, जबकि दूसरी की ठनका गिरने से हुई. पटना जिले में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खगड़िया जिले में मकान का छप्पर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि रोहतास जिले में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, खगड़िया जिले में मकान गिरने से एक महिला और एक बच्ची घायल हो गयी.
समस्तीपुर में आंधी व ठनका से दो की मौत
समस्तीपुर. जिले में आंधी व ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. दर्जनों झोपड़ियां धराशायी हो गयीं. कई पेड़ गिर गये. इससे लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. मृतकों में खानपुर सिरोपट्टी गांव निवासी चंदेव प्रसाद सिंह व विभूतिपुर के बेलसंडी तारा गांव निवासी खुशबू देवी शामिल हैं. सिरोपट्टी गांव निवासी चंदेव प्रसाद सिंह फूस के घर में सोया था. इसी बीच आंधी में घर गिर गया. उधर, विभूतिपुर बेलसंडी तारा की खुशबू देवी वज्रपात की चपेट में आ गयी.
दरभंगा में वज्रपात से युवक की मौत
दरभंगा. कुशेश्वरस्थान थाना से सटे उच्च विद्यालय के मैदान में सुबह करीब साढ़े तीन बजे वज्रपात से युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान कुशेश्वरस्थान उत्तरी के रामपुर राउत निवासी कैलाश पासवान के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गयी. वह अपना अनाज देखने के लिए स्कूल के मैदान में गया था. इसी दौरान हुए वज्रपात में बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
बेतिया में घरों के छप्पर उड़े, दर्जनों पेड़ धराशायी
बेतिया. जिले में आंधी से दर्जनों घरों के छप्पर उड़कर बिखर गये. वहीं आम व लीची के फलों को भारी नुकसान पहुंचा है. भितिहरवा पंचायत के भितिहरवा, श्रीरामपुर, मरजदी व मंझरिया पंचायत के पटखौली व मसही सहित दर्जनों गांवों के किनारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. दर्जनों बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गये हैं. किसानों की बेड़ी में रखे धान व गेहूं भींग गये. सिकटा व मैनाटांड़ में कई पेड़ ध्वस्त हो गये. मधुबनी में जनजीवन अस्त-व्यस्त
मधुबनी. आंधी तूफान के कारण जिले में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. तूफान के कारण जहां कई जगहों पर बिजली के पोल टूट कर गिर गये. कई जगह तार टूट गये. कई जगह पर इंश्युलेटर पंचर हो गया. आंधी-तूफान के कारण रविवार की रात एक बजे से बिजली बंद हो गयी.
चार उपकेंद्रों में 10 घंटे बिजली आपूर्ति बधित
मोतिहारी. तेज बारिश व आंधी से जिले की बिजली आपूर्ति पर खासा असर देखने को मिला. मोतिहारी ग्रिड से जुड़े चार उपकेंद्रों में 10 घंटे आपूर्ति बाधित रही. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा.
आंधी में पेड़ों के गिरने से अावागमन बाधित
सीतामढ़ी. जिले की सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या-15 में पुराना सीओ ऑफिस परिसर में वर्षों से सूखा पड़ा पुराना अशोक का विशाल पेड़ रविवार की अहले सुबह एनएच 104 पर गिर गया. इससे करीब दो घंटे तक हाइ-वे पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको काट कर हटाया गया, तब जाकर यातायात सुचारु हो सकी. मौसम की मार झेल रहे किसानों को भी काफी नुकसान हुआ.
एडवाइजरी : समाचार सुनें, घर के अंदर रहें
आंधी तूफान के अलर्ट के बीच कई जगहों पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ें. घर के अंदर रहने की कोशिश करें, खुले में जानें से बचें. बिजली के सभी सामानों के प्लग हटा दें. पेड़ों के नीचे या आसपास न जाएं, अगर गाड़ी, बस या अन्य ढकी हुई गाड़ी के अंदर हैं, तो उसी में रहें. साइकिल और मोटरसाइकल पर चलने से बचें.
पांच राज्यों में 80 की मौत, 136 घायल
नयी दिल्ली .उत्तर व पूर्वोत्तर भारत में बिगड़ते मौसम ने कहर बरपाया है. आंधी-पानी ने पांच राज्यों में 80 लोगों की जानें ले लीं. वहीं 136 घायल हो गये. सबसे ज्यादा 51 मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इस वजह से मौसम में बदलाव जारी रहेगा. गृह मंत्रालय ने प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जान-माल के नुकसान पर शोक जताया है.
13-14 मई की दरमियानी रात को बिजली गिरने और आंधी के साथ बारिश की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल व आंध्र में भारी तबाही मची. कई जगह पेड़ गिर गये, सड़क, रेल व वायु यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश के कारण हुई घटनाओं में 51 लोगों की मौत हुई है, जबकि 83 लोग घायल हुए हैं. राज्य के 25 जिले प्रभावित हुए हैं. 121 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. अकेले बाराबंकी जिले में 13 लोगों की माैत हाे गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement