Advertisement
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट, बिहार में तेजी से घटी है मातृ मृत्यु दर
मुजफ्फरपुर : बिहार में वर्ष 2015-16 की नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कम अंतर पाया गया है. वर्ष 2005-06 की रिपोर्ट में अंतर ज्यादा था. बिहार यह बदलाव सबसे ज्यादा है. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात जैसे बड़े राज्य में यह अंतर कम नहीं हुआ है. बिहार में […]
मुजफ्फरपुर : बिहार में वर्ष 2015-16 की नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कम अंतर पाया गया है. वर्ष 2005-06 की रिपोर्ट में अंतर ज्यादा था. बिहार यह बदलाव सबसे ज्यादा है. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात जैसे बड़े राज्य में यह अंतर कम नहीं हुआ है.
बिहार में यह बदलाव कैसे आया, खास कर स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले दस साल के अंदर अंतर आया, उसे दिखाने के लिए डॉक्यूमेंट्री बन रहीं है. यह फिल्म सरकार बनवा रही है. यह फिल्म देश के अन्य राज्यों में दिखाया जायेगा. केयर एनजीओ से आये अधिकारी ने बताया कि कितनी भी खराब परिस्थिति हो, उस पर सफलता पायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि उस राज्य में भी शिशु मृत्यु दर कम नहीं हुई, जहां बेहतर संसाधन उपलब्ध है. यूपी और बिहार में शिशु मृत्यु दर की सर्वे की गयी, तो सूबे में सबसे कम शिशु मृत्यु दर पाया गया. यह सर्वे नेशनल फैमिली हेल्थ से कराया गया था.
अमेरिका की फिल्म मेकर बना रही डॉक्यूमेंट्री: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनानेवाली टीम को फिल्म बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. टीम इसके लिए गांव में आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर पीएचसी व जिला अस्पताल पहुंच कर इलाज पद्धति व बच्चों के पालन पोषण को देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement