तेजी से बढ़ रहा तापमान, अप्रैल में चरम पर होगी गरमी
Advertisement
35 डिग्री पर पहुंचा पारा, गर्मी बढ़ते ही गहराने लगा िबजली-पानी संकट
तेजी से बढ़ रहा तापमान, अप्रैल में चरम पर होगी गरमी मुजफ्फरपुर : ठंड ने इस बार रिकार्ड तोड़ा तो गर्मी भी रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से मौसम का तेवर चढ़ गया है. पारा 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रात का तापमान भी तेजी से […]
मुजफ्फरपुर : ठंड ने इस बार रिकार्ड तोड़ा तो गर्मी भी रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से मौसम का तेवर चढ़ गया है. पारा 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रात का तापमान भी तेजी से बढ़ कर 19 डिग्री पर आ गया है. दोपहर में तेज हवाओं के साथ उड़ रही धूल लोगों को अभी से लू का एहसास करा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में यूं तो गरमी का तेवर थोड़ा बढ़ जाता है, मगर इस बार पिछले पांच दिनों से अधिकतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.
दोपहर में हवाओं ने यात्रा पर भी संकट खड़ा कर दिया है. गर्मी के चलते दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं. इसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार भी दिखने लगे हैं. पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण लोगों में बेचैनी भी बढ़ाने लगी है. मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. अस्पतालों में तेज पेट दर्द, दस्त और उल्टी से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. तेज पछिया हवा के बहने से किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है.
अगर मौसम का यही हाल कुछ दिन और रहा तो देरी से बुआई किये गए गेहूं की फसल में दाना नहीं बनेंगे और किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल प्रथम सप्ताह से गर्मी चरम पर पहुंच जायेगी.
सतायेगी बिजली
इस साल भी गर्मी बढ़ने पर उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना होगा. इसका प्रमुख कारण फीडरों के लोड का सही से बंटवारा नहीं करना है. जिले में बिजली की डिमांड करीब 160 से 170 मेगावाट के बीच है. लेकिन, गर्मी के समय पिक आवर में अधिकतम 140 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो पायेगी. एस्सेल द्वारा जिले में दो ग्रिड के अलावे दो सुपर ग्रिड बने हैं, लेकिन एस्सेल द्वारा उस पर फीडरों का लाेड नहीं डाले जाने के कारण बिजली संकट होगा. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि गर्मी के समय बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं होगी, मेंटेनेंस का काफी हद तक काम पूरा हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement