मुजफ्फरपुर : पीएम नरेंद्र मोदी दस अप्रैल को पूर्वी चंपारण के यात्रा पर आ रहे हैं. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हाे गयी है. खुले में शौच मुक्त के लिए गांव-गांव स्वच्छता रथ घूमेगा. पंचायत वार गड्डा खोदने के लिए अभियान चलेगा. प्रतिदिन एक पंचायत में […]
मुजफ्फरपुर : पीएम नरेंद्र मोदी दस अप्रैल को पूर्वी चंपारण के यात्रा पर आ रहे हैं. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हाे गयी है. खुले में शौच मुक्त के लिए गांव-गांव स्वच्छता रथ घूमेगा. पंचायत वार गड्डा खोदने के लिए अभियान चलेगा. प्रतिदिन एक पंचायत में 150 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
स्वच्छता रथ पर एलसीडी लगा रहेगा. जिस पंचायत में रथ जायेगा, जीविका से जुड़ी जीविका मित्र व सामुदायिक संसाधन सेवी परिचर्चा व फिल्म प्रदर्शनी में सहयोग करेंगे. डीडीसी शैलजा शर्मा ने इसको लेकर कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया है. दरअसल, पीएम के यात्रा में ओडीएफ योजना पर विशेष फोकस रहेगा. इसके सभी छह जिलों के डीएम को हर हाल में 50 प्रतिशत परिवारों को शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेवारी दी गयी है.
20 हजार स्वास्थ्य सेवी करायेंगे शौचालय निर्माण
पीएम के यात्रा को लेकर पूरे राज्य में ओडीएफ निर्माण के लिए विशेष अभियान चलेगा. इसके लिए स्वास्थ्य सेवियों की मदद ली जायेगी. कुल 20 हजार कार्यकर्ता छह हजार पंचायतों में शौचालय निर्माण की कमान संभालेंगे. इसमें से 10 हजार दूसरे प्रदेश से आयेंगे. जिला प्रशासन की देख-रेख में अभियान की मॉनीटरिंग होगी. हर पंचायत में कम से कम एक सौ शौचालय निर्माण का लक्ष्य रहेगा.
पीएम के चंपारण यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर शुरू होगा शौचालय निर्माण
प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन 150 शौचालय निर्माण
का लक्ष्य