23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम बदलते ही एइएस से बचाव को लेकर तैयारी में जुटा विभाग

मुजफ्फरपुर : एइएस की चपेट में बच्चे नहीं आएं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से इसकी तैयारी में जुट गया है. सदर अस्पताल एइएस वार्ड को भी तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को डीएचएस कार्यालय में सीएस डॉ ललिता सिंह बैठक करेंगी. इसमें उपाधीक्षक एनके चौधरी, एसीएमओ सुधा श्रीवास्तव, डीपीएम बीपी वर्मा, […]

मुजफ्फरपुर : एइएस की चपेट में बच्चे नहीं आएं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से इसकी तैयारी में जुट गया है. सदर अस्पताल एइएस वार्ड को भी तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को डीएचएस कार्यालय में सीएस डॉ ललिता सिंह बैठक करेंगी. इसमें उपाधीक्षक एनके चौधरी, एसीएमओ सुधा श्रीवास्तव, डीपीएम बीपी वर्मा, डब्ल्यूएचओ के डॉ आनंद गौतम, बीआइओ शिवशंकर समेत सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहेंगे. सीएस ने कहा कि अप्रैल माह से ही एइएस की धमक शुरू हो जाती है.

बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा की जायेगी.

सिविल सर्जन ने कहा कि अप्रैल से पहले ही सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व केजरीवाल में स्पेशल वार्ड तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं.
इसके लिए एसकेएमसीएच में दो दिनाें के अंदर चिकित्सकों का प्रशिक्षण शुरू होगा. वहीं, सभी पीएचसी में इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को कहा गया. सभी जगहों पर ग्लूको मीटर, दवा, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. बच्चे एइएस की चपेट में नहीं आये, इसको लेकर महादलित टोले के बच्चों को मार्च के अंतिम सप्ताह से दवा की खुराक पिलाई जायेगी. साथ ही इन टोलों में एएनएम कैंप करेंगी व लोगों को जागरूक करेंगी. पीएचसी प्रभारी काे अलग से विशेष प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है.
आंगनबाड़ी सेविका करेंगी लोगों को जागरूक
इस बार एइएस की चपेट में बच्चे न आये इसके लिए हर संभव प्रयास स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य माध्यम से पंपलेट बंटवाये जायेंगे. शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी स्कूलों में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाये जायेंगे. एइएस से पीड़ित बच्चों का मुफ्त इलाज व उनके परिजन के लिए खाने पीने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पीड़ित बच्चों को अविलंब अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel