मुजफ्फरपुरः एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम पर रिसर्च कर रहे महामारी विशेषज्ञ डॉ जैकब जॉन की टीम सोमवार को शहर में पहुंचेगी. पिछले वर्ष से बीमारियों के कारणों की खोज कर रहे डॉ जॉन व उनके सहयोगी विशेषज्ञ इसका कारण वायरस नहीं, बल्कि टॉक्सिन मान रहे हैं. वे यहां क्षेत्रों में जाकर टॉक्सिन के प्रकारों का अध्ययन करेंगे. सूत्रों की मानें तो इंडियन एकेडमी ऑफ पेड्यिाट्रिक्स की पहल पर शुरू किये गये रिसर्च में टीम को कुछ हद तक सफलता भी मिली है.
नोडल पर्सन डॉ अरुण साह ने कहा कि पांच माई को उनके यहां पहुंचने की तिथि तय है. उनके आने के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जायेगा. संभव है, इस बार डॉ जॉन अब तक के रिसर्च का ब्योरा भी प्रस्तुत करें.