मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के गायनिक विभाग को अपग्रेड किया जायेगा. सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम मेडिकल पहुंची. वार्ड का निरीक्षण के बाद विभागाध्यक्ष से इलाज में आनेवाली समस्याओं की पूरी जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर से मिल कर विभाग को अपग्रेड करने की बात बतायी. टीम ने इसके लिए जगह भी देखी. वर्तमान में गायनिक वार्ड में बेड की संख्या कम होने के कारण मरीजों को फर्श पर ही रख कर इलाज किया जाता है. इससे इंफेक्क्शन का डर रहता है.
Advertisement
अपग्रेड किया जायेगा एसकेएमसीएच का महिला वार्ड
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के गायनिक विभाग को अपग्रेड किया जायेगा. सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम मेडिकल पहुंची. वार्ड का निरीक्षण के बाद विभागाध्यक्ष से इलाज में आनेवाली समस्याओं की पूरी जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर से मिल कर विभाग को अपग्रेड करने की बात बतायी. टीम ने […]
सदर अस्पताल व पीएचसी से आते हैं मरीज : सदर व पीएचसी से रेफर होने के बाद मरीज एसकेएमसीएच आते हैं, लेकिन यहां सुविधाएं नदारद हैं. जगह कम होने के कारण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हर दिन अस्पताल में करीब दो दर्जन प्रसूताओं को भर्ती कराया जाता है. विभाग के पास दो जेनरल वार्ड भी हैं, लेकिन उसमें भी बेड से अधिक मरीज रहते हैं.
प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा के तहत स्वास्थ्य विभाग मेडिकल के प्रसव विभाग को अपग्रेड करना चाहता है. इसके लिए डॉक्टर, इंजीनियर व कंसल्टेंट की तीन सदस्य टीम आयी थी. विभाग में मरीजों और इलाज में आनेवाली समस्याओं को देखा. विस्तार के लिए भवन निर्माण की भी बात बतायी गयी है.
डॉ जीके ठाकुर, अधीक्षक, एसकेएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement