मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की चौक स्थित सुधा पार्लर पर लूटपाट मचाने में शामिल अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. हाल ही में हाजीपुर जेल से निकले एक शातिर अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त अपराधी की पहचान हुई है. चिह्नित अपराधी आसपास के ही हैं. छापेमारी में पुलिस ने गिरोह से संपर्क रखनेवाले दो शातिरों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनकी निशानदेही पर शहर के कई स्थान सहित वैशाली जिले के कई गांवों में छापेमारी की गयी है.
दोपहर तक दुकान में लटका रहा ताला
सोमवार की घटना से एनएच-28 कच्ची-पक्की चौक के सभी दुकानदार भयभीत हैं. घटना के दूसरे दिन दोपहर एक बजे तक मिल्क पार्लर बंद था. बाद में मिल्क पार्लर संचालिका अनंता सिंह व उनके पति अनिल कुमार सिंह ने अपनी दुकान खोला. गौरतलब हो कि सोमवार को दिनदहाड़े दोपहर करीब 1.52 बजे अपाचे सवार दो अपराधी मिल्क पार्लर पर धावा बोल वहां से 1.17 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान संचालिका को पिस्टल की बट से सिर पर मार उन्हें घायल भी कर दिया था. लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी एनएच-28 से अतरदह जानेवाले रास्ते से फरार हो गये. अपराधियों के करतूत की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद को गयी थी.
